सिंगर जस्टिन बीबर के कान का पर्दा फटने के कारण उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. बीबर ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि क्लिफ डाइविंग के दौरान उनके कान का पर्दा फट गया, अब डॉक्टर उनके कान का ऑपरेशन कर सकते हैं.
My ear drum might back us up a little but I'm still bringing you this new music. Much love. Damn u cliff diving!
— Justin Bieber (@justinbieber) September 24, 2014
इस
ऑपरेशन की वजह से उनके आने वाले म्यूजिक एल्ल्बम की रिलीज में कुछ देर हो सकती है. लेकिन, उन्हें पूरा भरोसा है कि
इससे उनके करियर पर कोई लंबा असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने ट्वीट किया कि उनके कान के पर्दे की वजह से कुछ परेशानी हो
सकती है, लेकिन फिर भी अपने फैन्स के लिए नया म्यूजिक ला रहे हैं.