फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेड और इंटरनेशनल मॉडल इरिना शायक 'मैक्सिम' मैग्जीन के ताजा अंक के कवर पर हॉट अंदाज में नजर
आ रही हैं. 'मैक्सिम' के कवर पर इरिना न्यूड नजर आ रही हैं.
इरिना खेल पत्रिका 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड' के लिए भी मॉडलिंग कर चुकी हैं. हॉलीवुड फिल्म 'हरक्युलिस' के जरिए उन्होंने अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की है.

फिल्म 'हरक्युलिस' में भी इरिना का हॉट अंदाज सुर्खियों में है. अपने हॉलीवुड डेब्यू से उत्साहित इरिना को फिल्म इंडस्ट्री में सफलता की उम्मीद है.