scorecardresearch
 

सिन सिटी 2 के लिए न्यूड हुईं ईवा ग्रीन, पोस्टर पर लगा बैन

एक तरफ बॉलीवुड में आमिर खान ने 'पीके' के लिए सारे कपड़े उतारे और खबर बन गई. उधर अमेरिका में मॉडल एक्ट्रेस ईवा ग्रीन ने सिन सिटी 2 के लिए पारदर्शी कपड़े पहने और बैन लग गया.

Advertisement
X
फिल्म के इसी पोस्टर को बैन किया गया है
फिल्म के इसी पोस्टर को बैन किया गया है

एक तरफ बॉलीवुड में आमिर खान ने 'पीके' के लिए सारे कपड़े उतारे और खबर बन गई. उधर अमेरिका में मॉडल एक्ट्रेस ईवा ग्रीन ने सिन सिटी 2 के लिए पारदर्शी कपड़े पहने और बैन लग गया.

खबर है कि 34 वर्षीय फ्रेंच एक्ट्रेस 'सिन सिटी 2' के लिए न्यूड हुई हैं. फिल्म के पोस्टर्स में भी ईवा के इसी न्यूड तस्वीर को दिखाया गया है लेकिन अमेरिका के मोशन पिक्चर एसोशिएशन ने इस पोस्टर को बैन कर दिया है. नग्नता का हवाला देते हुए एसोसिएशन का कहना है कि इस पोस्टर में अश्लीलता है.

आपको बता दें कि इस पोस्टर में ईवा एक सफेद पारदर्शी गाउन में नजर आ रहीं हैं जिसमें उनके शरीर का ज्यादातर हिस्सा नजर आ रहा है. फिल्म के निर्माताओं ने पोस्टर के बैन किए जाने का विरोध किया है. उनका कहना है कि हॉलीवुड में इससे ज्यादा भड़काऊ चीजें दिखाई जाती हैं लेकिन इस पोस्टर पर बैन लगाया जाना आश्चर्यजनक है.

फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाया गया है कि ईवा एक लड़के के साथ अपने बाथरूम के टब से सफेद पारदर्शी गाउन पहन कर निकलती हैं. इस फिल्म में जेसिका अल्बा, ब्रूस विल्स और जूनो टेम्पल जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म 23 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Advertisement

देखिए फिल्म का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement