scorecardresearch
 

जिम में वर्कआउट के बाद बोतल में पेशाब करता है ये सुपरस्टार Dwayne Johnson, वज‍ह जानकर होंगे हैरान

ड्वेन जॉनसन ने बताया कि उन्हें दिन में काफी बार अपने आप को हल्का करना पड़ता है. इसका कारण ये है कि वह दिनभर में अपने आप को अच्छे से हाइड्रेट रखने में विश्वास रखते हैं. 2017 में एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर करते हुए ड्वेन जॉनसन ने बताया था कि वह 'बोतल में पेशाब' करते हैं. यह पहली बार था जब ड्वेन ने इस बारे में फैंस को बताया था.

Advertisement
X
ड्वेन जॉनसन
ड्वेन जॉनसन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जिम में बोतल में पेशाब क्यों करते हैं ड्वेन
  • ड्वेन ने बताया क्यों पड़ी ये आदत
  • संडे को डाइट फॉलो नहीं करते 'द रॉक'

हॉलीवुड स्टार Dwayne Johnson अपनी नई फिल्म 'रेड नोटिस' को लेकर चर्चा में हैं. ड्वेन लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ 'वंडर वुमन' गैल गैडोट और एक्टर रायन रेनॉल्ड्स हैं. कुछ समय पहले ड्वेन जॉनसन ने एक इंस्टाग्राम वीडियो में बताया था कि वह जिम के समय पानी की बोतल में पेशाब करते है. अब उन्होंने इसका कारण बताया है. 

बोतल में पेशाब करते ड्वेन

Esquire मैगजीन के साथ इंटरव्यू में ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन ने अपनी इस अजीब आदत पर बात की. aceshowbiz.com के मुताबक, ड्वेन जॉनसन ने कहा, 'मैं सही में पानी बोतल में पेशाब करता हूं. लेकिन मुझे बताने दीजिए कि ऐसा क्यों है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by therock (@therock)

उन्होंने आगे कहा, 'ये ऐसी बोतलें नहीं हैं जिन्हें मैंने पानी के लिए खरीदा है, जिन्हें आप काम खत्म होने के बाद धोते और साफ करते हो. ये बस वो बोतलें हैं जो मैं अब इस्तेमाल नहीं करता हूं. ज्यादातर जिन जिम में मैं वर्कआउट करता हूं उनमें बाथरूम नहीं होते हैं, क्यों वो आयरन पैराडाइस है. ये हॉट, पसीने वाले और गंदे हैं.' 

Eternals: देसी शादी में दिखाया गया किसिंग सीन, फैंस बोले- ऐसा कब होता है?

ड्वेन जॉनसन ने बताया कि उन्हें दिन में काफी बार अपने आप को हल्का करना पड़ता है. इसका कारण ये है कि वह दिनभर में अपने आप को अच्छे से हाइड्रेट रखने में विश्वास रखते हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by therock (@therock)

चीट मील के बारे में भी बोले ड्वेन जॉनसन

2017 में एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर करते हुए ड्वेन जॉनसन ने बताया था कि वह 'बोतल में पेशाब' करते हैं. यह पहली बार था जब ड्वेन ने इस बारे में फैंस को बताया था. उस समय ड्वेन जॉनसन ने कहा था कि वह इसलिए ऐसा करते हैं, क्योंकि उनके पास बाथरूम ब्रेक लेने का 'समय नहीं है'.

बुर्ज खलीफा के टॉप पर चढ़े Will Smith, 2722 फीट की ऊंचाई से शेयर कीं तस्वीरें

ड्वेन ने इस इंटरव्यू में अपने ओवर द टॉप चीट मील के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'मेरे सही में चीट डेज होते हैं. लेकिन ये इंस्टाग्राम के लिए नहीं हैं. मैं ग्लूटनी को नई परिभाषा देता हूं. मैं बहुत अनुशासन के साथ पूरे हफ्ते वर्कआउट करता और डाइट करता हूं. लेकिन जैसे ही रविवार आता है. मैं खाने में कोई कमी नहीं छोड़ता.' ड्वेन ने यह भी बताया कि DC की फिल्म 'ब्लैक एडम' मिलने के बाद उन्होंने अपने वर्कआउट को और बढ़ा दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement