scorecardresearch
 

हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट ने खरीदी घड़ी, कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट अपनी शोहरत और लाइफस्टाइल के बलबूत एक बार फिर सुर्ख‍ियों में है. हाल ही में ब्रैड‍ पिट ने एक लग्जरी घड़ी करीब 5 मिलियन पाउंड में खरीदी है.

Advertisement
X
ब्रैड पिट
ब्रैड पिट

हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट अपनी शौहरत और लाइफस्टाइल के बलबूत एक बार फिर सुर्ख‍ियों में है. हाल ही में ब्रैड‍ पिट ने एक लग्जरी घड़ी करीब 5 मिलियन पाउंड में खरीदी है.

हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी और टॉप क्रूज अपने शाही लाइफस्टाइल, शानदार विला और कई चीजों के लिए दुनि‍याभर में मशहूर हैं. लेकिन हाल ही में इन रइसों की लिस्ट में ब्रैड पिट लेटैस्ट रिची रिच बन गए हैं. हाल ही में ब्रैड पिट ने एक शानदार लग्जरी और विरली घड़ी खरीदी है जिसकी कीमत 5 मीलियन पाउंड बताई जा रही है.

लग्जरी और एंटीक घड़ियों के दीवाने ब्रैड पिट ने इस घड़ी को जिनेवा में शाही घड़ियों की निलामी के दौरान खरीदा है. femalefirst.co.uk. के मुताबिक 51 साल के इस एक्टर ने Patek Philippe की घड़ी को रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर खरीदा है. इस घड़ी की कीमत मूल रूप से करीब 460,000 पाउंड बताई गई लेकिन इस घड़ी की डिमांड के चलते इसे आखिरकार 5 मीलियन पाउंड में खरीदा गया. इस घड़ी के निलामी घर के मुताबिक घड़ि‍यों की निलामी में खरीदी गई अबतक की घड़ि‍यों में यह ज्यादा कीमत पर बिकने वाली घड़ी है.

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब ब्रैड पिट ने इस तरह की महंगी घड़ी खरीदी है इससे पहले भी ब्रैड पिट अपनी एक्ट्रेस पत्नी एंजेलिना जॉली को  शादी के वक्त दुनिया की सबसे महंगी घड़ी गिफ्ट कर चुके हैं, जिसकी कीमत लगभग 250,000 पाउंड थी.

Advertisement
Advertisement