scorecardresearch
 

Urvashi Rautela Dance: लुंगी पहनकर शॉपिंग करने निकलीं उर्वशी रौतेला, वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. पूल के किनारे डांस के बाद अब उर्वशी अपने लुंगी स्टाइल की वजह से वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
लुंगी में शॉपिंग करती नजर आईं उर्वशी रौतेला , फैंस ने किया ट्रोल
लुंगी में शॉपिंग करती नजर आईं उर्वशी रौतेला , फैंस ने किया ट्रोल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लुंगी में नजर आईं उर्वशी
  • यूजर्स ने कहा कोरोना हो गया क्या
  • दोस्तों साथ की मॉल में शॉपिंग

बॉलीवुड आइकन उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हुए अपनी कई फोटोज शेयर करती रहती हैं. हालांकि फैंस को भी उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार रहता है. ग्लैमरस उर्वशी रौतेला ने अपनी फोटोज से सभी को दीवाना बना रखा है. उर्वशी की ऐसी कोई फोटो नहीं है जो फैंस को पसंद न आती हो. लेकिन इस बार उर्वशी लुंगी पहने जब नजर आई तो उनकी वीडियो तेजी से वायरल होने लगी. हाल ही में उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर लुंगी लुक में एक रील शेयर करते हुए लिखा लुंगी वेकेशन, लुंगी वन साइज फिट्स ऑल.

लुंगी पहने बनाई रील

रील में उर्वशी रौतेला के साथ उनकी दो दोस्त भी लुंगी पहनकर नजर आ रही हैं, उर्वशी हाथों में सोफ्ट ड्रिंक लिए छींकती हैं और फिर मॉल में शॉपिग करती दिखाई दे रही हैं, देखा जाए तो वह रील ट्रैंड को फॉलो कर रही है. वीडियो मे पीछे iamfashionbabe गाना भी बज रहा है. उर्वशी ने लुंगी को ब्लू क्रॉप शर्ट के साथ कैरी किए हुआ है.साथ ही कमर पर स्टोन वाली बेल्ट भी लगाई हुई है.

उर्वशी रौतेला

अयान मुखर्जी ने शेयर की 'Brahmastra' की फोटोज, यूजर्स बोले- भाई, कब रिलीज करोगे?

लुंगी पहनने को लेकर हुईं ट्रोल

हमेशा की तरह फैंस उनकी इस रील पर प्यार तो लुटा रहे हैं लेकिन इस चक्कर में उर्वशी  फैंस के सवालों में घिर चुकी हैं. कई फैंस उर्वशी की वीडियो को पसंद कर रहे हैं तो कई फैंस का कह रहे हैं 'ये क्या हो रहा है भाई'. वीडियो की शुरुआत उर्वशी के छीकने से होती है इसपर तंज कसते हुए एक यूजर ने लिखा 'कोरोना हो गया क्या'. उर्वशी की इस वीडियो को अभी तक 2 लाख 50 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

Advertisement

उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला

कई प्रोजेक्ट करने वाली हैं उर्वशी

सिंह साहब द ग्रेट से अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्वशी रौतेला ने सनम रे, ग्रैंड मस्ती और हेट स्टोरी 4 में दमदार एक्टिंग कर दशर्कों के दिल में जगह बनाई है. उर्वशी मिस डीवा यूनिवर्स 2015 का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी जल्द ही थ्रिलर फिल्म 'ब्लैक रोज़' में लीड रोल निभाती दिखेंगी. साथ ही उर्वशी आने वाले दिनों में रणदीप हुड्डा के साथ वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में भी भूमिका निभाने वाली हैं. 

 

Advertisement
Advertisement