scorecardresearch
 

Rupali Ganguly Anupamaa: कैसे होगी अनुपमा की शादी? शो में होगी अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री

टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज के बाद अब उनकी एक्स की एंट्री होने जा रही है. शो काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि अनुपमा के लिए अनुज की एक्स ही अनुज के दिल तक पहुंचने का रास्ता बनने वाली हैं.

Advertisement
X
Anupamaa में आने वाला है ट्विस्ट, क्या लव गुरु की एंट्री से बदलेगा अनुपमा का जीवन
Anupamaa में आने वाला है ट्विस्ट, क्या लव गुरु की एंट्री से बदलेगा अनुपमा का जीवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुज की एक्स की एंट्री
  • काव्या फिर हुईं नजरअंदाज
  • वनराज का बदलता रूप

टीवी सीरियल अनुपमा पर आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आते जाते हैं, अब खबर यह है कि अनुपमा और वनराज की जिन्दगी में लव गुरु आने वाली हैं. फिलहाल इतने दिनों के बाद शाह परिवार हंसता खेलता नजर आया. सुधांशु पांडे स्टारर शो अनुपमा में अब तक आपने देखा कि शुरुआत में बा और बापूजी सोच रहे थे  कोई उनकी वेडिंग एनिवर्सरी नहीं मनाएगा लेकिन अनुपमा यह करने से कैसे चूक जाती. शाह परिवार में धूम-धाम से बा और बापूजी की 50 वी एनिवर्सरी पर उनकी दोबारा शादी करवाई जा रही है.

किसी न किसी बहाने अनुपमा का पूरा परिवार बड़े दिनों बाद एक साथ खुशियां मना रहा है. लेकिन वहीं यह सब देखकर काव्या को मिर्ची लगी हुई है. काव्या जहां बा बापूजी को खुश रखने की कोशिश कर रही थीं वही अनुपमा ने बा बापूजी की एनिवर्सरी मनाकर फिर सभी के दिलों में जगह बना ली है.

काव्या की हुई बोलती बंद

अनुपमा का मैसेज देखकर अनुज घबराते हुए तुरंत अनुपमा के घर पहुंच जाते हैं. एक तरफ घर पर अनुज अनुपमा के साथ काम में हाथ बंटा रहे हैं वहीं  दूसरी तरफ परिवार के लोग बा और बापूजी का प्री वेडिंग फोटोशूट करवा रहे हैं और बीच में इन सब चीजों को देखकर काव्या काफी जलने लगती हैं. इस दौरान जब काव्या अनुपमा की बेइज्जती करने की कोशिश करती हैं तब ही अनुपमा काव्या को चुप कराकर बोलती बंद कर देती हैं.

Advertisement

Gadar 2 शुरू, तारा सिंह-सकीना के लुक में नजर आए सनी देओल-अमीषा पटेल 

अनुज को मिला निमंत्रण

आने वाले ट्विस्ट में हम देखेंगे की बा का नजरिया अनुज को लेकर बदल चुका है, इसी बीच बा अनुज को शादी में आने का निमंत्रण देती हैं और अनुज खुशी से बा और बापूजी की शादी में पहुचेंगे भी. लेकिन सबसे चोकाने वाला सीन होगा जब बा अनुज से माफी मांगती नजर आएंगी. साथ ही वनराज का भी बदलता रूप दिखाई देगा जब वनराज हाथ जोड़कर अनुज का स्वागत करते नजर आएंगे. 

वनराज को ऐसे देख काव्या परेशान होकर सोचेंगी की वनराज अब क्या करने की प्लानिंग कर रहे हैं हालांकि पिछले कई ऐपिसोड में दिखाया गया कि वनराज ने बा से कहा है कि वह अब वापस पहले वाले शेर वनराज बनकर दिखाएंगे साथ ही उन लोगों से बदला लेंगे जिन्होंने उनके परिवार को दुख पहुंचाया है.

काव्या फिर से हुईं परेशान

कई दिनों से घरवाले काव्या को नजरअंदाज करते नजर आ रहे हैं. और यह सिलसिला आने वाले एपिसोड में भी जारी रहेगा. शादी के फोटोशूट में जब वनराज काव्या की जगह अनुपमा को खड़ा कर देंगे तो काव्या गुस्से से आग बबूला हो जाएंगी.

अनुज की एक्स से बदलेगा अनुपमा का जीवन

Advertisement

अनुपमा के आने वाले दिनों में काफी बदलाव होने वाले है. क्योंकि अनुज की एक्स गर्लफ्रैंड की सीरियल में एंट्री होने वाली हैं. वह अनुपमा की लव गुरु बन उनको बताएंगी की अनुज तक अनुपमा अपने दिल की बात कैसे पहुचाएं. देखना होगा कि अनुपमा अनुज की जीवन में दोस्ती से आगे बढ़ती हैं या नहीं और दूसरी तरफ क्या काव्या परिवार और वनराज दोनों को अपनी ओर कर पाएंगी या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement