scorecardresearch
 

ब्लैक स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस में Suhana Khan का गॉर्जियस लुक, कजिन के बर्थडे पर शेयर कीं ग्लैमरस फोटो

सुहाना और आलिया दोनों ही स्ट्रैपलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं. सुहाना ब्लैक बॉडीकॉन स्ट्रैपलेस ड्रेस में फैशन डीवा लग रही हैं. सुहाना ने अपने लुक को न्यूड ग्लॉसी मेकअप और हाई पोनीटेल के साथ कंप्लीट किया है. सुहाना की कजिन भी डबल पिंक टोन ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं.

Advertisement
X
सुहाना खान अपनी कजिन सिस्टर के साथ
सुहाना खान अपनी कजिन सिस्टर के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुहाना ने कजिन सिस्टर संग शेयर किए फोटोज
  • सुहाना ने कजिन को किया बर्थडे विश
  • ग्लैमरस लुक में नजर आईं सुहाना खान

सुपरस्टार शाहरुख खान की प्रिंसेस सुहाना खान किसी डीवा से कम नहीं हैं. सुहाना बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही एक फैशनिस्टा बन चुकी हैं. सुहाना अपनी हर पोस्ट से फैशन का एक नया बार सेट करती हैं. कजिन सिस्टर संग सुहाना की नई ग्लैमरस फोटोज ने एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया है. 

इंटरनेट पर छाईं सुहाना की ग्लैमरस फोटोज

सुहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कजिन सिस्टर आलिया छिब्बा (Alia Chhiba) के साथ ग्लैमरस फोटोज शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है. आलिया गौरी खान के भाई विक्रांत छिब्बा की बेटी हैं. 

पहली फोटो में सुहाना और आलिया दोनों ही स्ट्रैपलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं. सुहाना ब्लैक बॉडीकॉन स्ट्रैपलेस ड्रेस में फैशन डीवा लग रही हैं. सुहाना ने अपने लुक को न्यूड ग्लॉसी मेकअप और हाई पोनीटेल के साथ कंप्लीट किया है. सुहाना की कजिन भी डबल पिंक टोन ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं. सुहाना ने अपनी फर्स्ट फोटो के कैप्शन में लिखा- बर्थडे गर्ल आलिया छिब्बा. 

Monalisa ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर किया स्पेशल वीडियो, 5 साल पहले Bigg Boss में लिए थे सात फेरे 

सुहाना खान इंस्टाग्राम स्टोरी

मिरर सेल्फी में किलर है सुहाना का पोज

Advertisement

सुहाना ने बर्थडे पार्टी से कजिन संग एक मिरर सेल्फी भी शेयर की है. सेल्फी फोटो में सुहाना का पोज, एक्सप्रेशंस, स्टाइल समेत हर चीज ऑन पॉइंट है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- आई लव यू फॉरएवर एंड एवर. 

सुहाना खान इंस्टाग्राम स्टोरी


Bigg Boss 15: Shamita Shetty की शादी पर पंडित जी की भविष्यवाणी, Karan Kundrra का टूटेगा रिश्ता, होंगे जुड़वा बच्चे 

फैंस की फेवरेट हैं सुहाना खान

सुहाना के गॉर्जियस और स्टनिंग स्टाइल स्टेटमेंट ने एक बार फिर से फैंस के दिलों को जीत लिया है. सुहाना अपने फैंस को हमेशा ही स्टाइल गोल्स देती हैं और उन्हें अपने फैशनेबल और ट्रेंडी लुक्स से काफी इंस्पायर करती हैं. फिल्मों में एट्री से पहले ही सुहाना फैंस की फेवरेट बन गई हैं. फैंस अब उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. सुहाना न्यू यॉर्क से मुंबई तो लौट आई हैं, अब देखते हैं कि उनकी फिल्म कब आती है. 

 

Advertisement
Advertisement