scorecardresearch
 

अयोध्या पहुंचे सोनू निगम, गाया मोहम्मद रफी का गाना- मुझे अपनी शरण में ले लो राम...

सोनू निगम ने कहा, जिस तरह उनके दोस्त कहा करते हैं कि अगर एक ईंट भी रखने को मिल जाए तो उनका जीवन सफल हो जाए. उसी तरह हर भारतीय की यही इच्छा है. सदियों से एक चीज अटकी हुई थी अब जाकर समाधान निकला है. बहुत अच्छी चीज बनने वाली हैं और ये भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा का सवाल है. ये लोगों को जोड़ेगी और जोड़ रही है इसलिए सभी को इसमें अपना योगदान देना चाहिए.

Advertisement
X
सोनू निगम
सोनू निगम

फिल्मी जगत के जाने-माने गायक सोनू निगम रविवार की रात अयोध्या पहुंचे. हालांकि, शाम 6:00 बजे के बाद राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के दर्शन नहीं होते, लेकिन सोनू निगम को ट्रस्ट की अनुमति से रात्रि में रामलला के दर्शन कराए गए और आरती में भी सम्मिलित किया गया.

सोनू निगम ने क्या कहा?

दर्शन के बाद श्रद्धा से सराबोर सोनू निगम ने कहा, जिस तरह उनके दोस्त कहा करते हैं कि अगर एक ईंट भी रखने को मिल जाए तो उनका जीवन सफल हो जाए. उसी तरह हर भारतीय की यही इच्छा है. सदियों से एक चीज अटकी हुई थी अब जाकर समाधान निकला है. बहुत अच्छी चीज बनने वाली हैं और ये भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा का सवाल है. ये लोगों को जोड़ेगी और जोड़ रही है इसलिए सभी को इसमें अपना योगदान देना चाहिए.

देखें: आजतक LIVE TV  

सोनू निगम ने दिया आर्थिक योगदान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनू निगम ने राम मंदिर के लिए आर्थिक योगदान भी दिया, लेकिन कितना इसके बारे में वो खुद कहते हैं- मैं आया किसलिए हूं मैं क्या कर रहा हूं ये आपको बताऊंगा नहीं. मैं अपने हिसाब से जो कर रहा हूं वो कर रहा हूं लेकिन हर इंसान हर भारतवासी अपना योगदान दें. ये एक लाइफ लॉन्ग चीज है, जो हम देख रहे हैं सदियों से एक चीज अटकी पड़ी थी अब जाकर हमारे लिए जिसे कहते हैं समाधान निकला है, निष्कर्ष निकला है तो हर भारतवासी इसमें अपना योगदान दें. यही मैं चाहता हूं और यही मेरा निवेदन है.

सोनू निगम ने कहा, राम के लिए एक अच्छा सा गाना बनाऊंगा मैं. अभी मैं रफ़ी साहब का गाना गाता हूं... मुझे अपनी शरण में ले लो राम, ले लो राम. मुझे अपनी शरण में ले लो राम...

Advertisement

सिंगर सोनू निगम के साथ काग्रेस नेता संजय निरुपम, फ़िल्म मेकर रोहित सिंह भी थे. इसके बाद सिद्ध पीठ भगवान श्री हनुमानगढ़ी के दर्शन कर निकास द्वार सीढ़ियों के रास्ते पर श्रद्धालुओं और फैन्स के साथ मोबाइल से फोटो खिंचवाई.

वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा- अयोध्या दिव्य और भव्य मंदिर बनना चाहिए. इसी कमना के साथ यहां आए हैं और वैसे श्री राम लला जी के कई बार दर्शन करने आया हूं. आज बहुत दिनों बाद आया हूं.
 

 

Advertisement
Advertisement