scorecardresearch
 

नेपाल की पहाड़ों में सैर करती नजर आईं पूजा बत्रा, शेयर की थ्रोबैक फोटोज

उन्होंने नेपाल से अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर कर पुराने दिनों को याद किया है. 11 दिनों के इस माउंटेन हाइक की उनकी ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं.

Advertisement
X
पूजा बत्रा
पूजा बत्रा

एक्ट्रेस पूजा बत्रा इन दिनों कैलिफोर्न‍िया में समय बिता रही हैं. इस बीच उन्होंने नेपाल से अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर कर पुराने दिनों को याद किया है. 11 दिनों के माउंटेन हाइक की उनकी ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं. उन्होंने फोटो साझा करते हुए इसे अपना बेस्ट माउंटेन हाइक बताया है. 

तस्वीरों के साथ पूजा ने अपना एक्सपीरियंस भी साझा किया है. वे लिखती हैं- 'बेस्ट हाइक ऑफ माय लाइफ, माउंट एवरेस्ट में बेस कैंप, 11 दिनों की हाइक, निमची बाजार'. फोटोज में पूजा के पीछे बर्फ से ढकी हिमालय की चोट‍ियां देखी जा सकती हैं.

पूजा भी फुल हाइकिंग मोड में नजर आ रही हैं. वे अपने गाइड और पहाड़ पर चढ़ने के इक्व‍िपमेंट्स के साथ देखी जा सकती हैं. 

पिछले दिनों पूजा ने रेड बियर्ड ड्रैगन के साथ फोटो शेयर कर सुर्ख‍ियां बटोरी थीं. ये रेड बियर्ड ड्रैगन पूजा का पालतू जानवर है. मालूम हो कि पिछले साल पूजा ने मॉडल-एक्टर नवाब शाह के साथ शादी कर सभी को सरप्राइज कर दिया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement