scorecardresearch
 

जल्द स्क्रीन पर नजर आएंगी अमिताभ की नातिन नव्या, शाहरुख की बेटी ने की तारीफ

जल्द ही नव्या एक नए विज्ञापन में नजर आने वाली हैं. उन्होंने इस विज्ञापन की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस वीडियो में नव्या नवेली नंदा को एक लैपटॉप के सामने बैठे देखा जा सकता है.

Advertisement
X
नव्या नवेली नंदा
नव्या नवेली नंदा

नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. नव्या भले ही लाइमलाइट से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके कई फैंस हैं, जो उनकी डे टू डे लाइफ के बारे में जानना पसंद करते हैं. साथ ही नव्या के काम को भी सपोर्ट करते हैं. लोगों की भलाई के लिए काम करने वाली नव्या नवेली नंदा ने अब अपना स्क्रीन डेब्यू भी कर लिया है.

जल्द स्क्रीन पर नजर आएंगी नव्या

जल्द ही नव्या एक नए विज्ञापन में नजर आने वाली हैं. उन्होंने इस विज्ञापन की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस वीडियो में नव्या नवेली नंदा को एक लैपटॉप के सामने बैठे देखा जा सकता है. उनके पीछे कोई बोलता सुनाई दे रहा है. अनजान महिला नव्या के लिए कहती हैं, 'तुम यूएन (यूनाइटेड नेशंस) की प्रतिनिधि हो? तुम बहुत यंग हो. तुम्हारे पास तो एक्सपीरियंस नहीं है.' 

नव्या का यह नया विज्ञापन लोरियाल पेरिस का है. इसी ब्रांड को उनकी मामी ऐश्वर्या राय बच्चन सालों से प्रमोट करती आ रही हैं. नव्या का वीडियो सामने आने के बाद से उनके फैंस काफी खुश और उत्साहित हो गए हैं. तो वहीं उनके इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी वीडियो को देख उत्साह जाहिर किया है. नव्या के दोस्त सुहाना खान, शनाया कपूर और आदर जैन संग मां श्वेता बच्चन ने उनके पोस्ट पर कमेंट किए हैं.

Advertisement

दोस्तों ने शेयर की एक्साइटमेंट

श्वेता बच्चन ने लिखा, 'तुम इससे भी ज्यादा पाने के लायक हो बेबी.' सुहाना खान ने लिखा, 'Ommmmmmgggg wwooowww.' शनाया ने कमेंट किया, 'Navvvvv!!!!! अमेजिंग.' अनन्या पांडे ने कमेंट किया, 'ओह माय गॉड, लव यू. मैं तुम्हारे लिए उत्साहित हूं मेरी नव.' फेमस फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ ने पूछा, 'क्या तुम कांस जा रही हो?' आदर जैन ने कमेंट किया, 'Navsss 👏❤️' इसके अलावा अथिया शेट्टी और रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी हार्ट इमोजी शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है.

नव्या नवेली नंदा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन हैं. वह श्वेता बच्चन और बिजनेसमैन निखिल नंदा की बेटी हैं. नव्या बड़े पर्दे से दूर लोगों की भलाई के लिए NGO चलाती हैं. उनका एक भाई है, जिसका नाम अगस्त्य नंदा है. अगस्त्य जल्द ही सुहाना खान और खुशी कपूर के साथ फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाला है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को डायरेक्टर जोया अख्तर बना रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement