scorecardresearch
 

मेड इन हेवन फेम शोभिता को डेट कर रहे हैं सामंथा प्रभु के EX-हसबेंड नागा चैतन्य! 7 महीने पहले हुए थे अलग

सूत्र ने बताया- 'चैतन्य और शोभ‍िता एक दूसरे के साथ एक्टर के नए घर में काफी कंफर्टेबल लग रहे थे. चैतन्य, शोभ‍िता को अपने घर का टूर करवा रहे थे. कुछ घंटे साथ ब‍िताने के बाद वे एक ही कार में बैठकर निकल गए.'

Advertisement
X
नागा चैतन्य-शोभ‍िता धुल‍िपाला
नागा चैतन्य-शोभ‍िता धुल‍िपाला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेजर एक्ट्रेस संग रिलेशनश‍िप में नागा चैतन्य!
  • पिछले साल अलग हुए थे नागा चैतन्य-समांथा

साउथ स्टार नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु के सेपरेशन की खबर ने उनके फैंस को बड़ा झटका दिया था. धीरे-धीरे दोनों अपनी नॉर्मल लाइफ में आगे बढ़े और अब लगता है नागा चैतन्य को अपनी नई मोहब्बत मिल गई है. चर्चा है क‍ि नागा चैतन्य, मेड इन हेवन सीरीज फेम एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला को डेट कर रहे हैं. दोनों को हाल ही में नागा चैतन्य के नए घर में साथ देखा गया था. 

पिंकव‍िला ने सूत्र के हवाले से बताया क‍ि नागा चैतन्य को शोभ‍िता के साथ उनके नए घर में स्पॉट किया गया. आगे बढ़ने से पहले बता दें क‍ि नागा चैतन्य ने हैदराबाद स्थ‍ित जुब‍िली हिल्स में नई प्रॉपर्टी ली थी जो क‍ि अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है. सूत्र की मानें तो- 'चैतन्य और शोभ‍िता एक दूसरे के साथ एक्टर के नए घर में काफी कंफर्टेबल लग रहे थे. चैतन्य, शोभ‍िता को अपने घर का टूर करवा रहे थे. कुछ घंटे साथ ब‍िताने के बाद वे एक ही कार में बैठकर निकल गए.'

Shehnaaz gill ramp walk: दुल्हन बनकर रैंप पर उतरीं शहनाज, जमकर लगाए ठुमके, देखते रह गए फैंस

शोभ‍िता संग वक्त ब‍िता रहे हैं नागा चैतन्य 

यह पहली दफा नहीं जब नागा चैतन्य और शोभ‍िता साथ नजर आए हैं. दोनों पिछले कुछ हफ्तों से एक-दूसरे के साथ काफी वक्त ब‍िता रहे हैं. बीते दिनों मेजर फिल्म के प्रमोशन के दौरान नागा चैतन्य को शोभ‍िता के होटल में कई बार देखा गया. यहां तक क‍ि शोभ‍िता ने हैदराबाद में अपने करीबी दोस्तों के साथ बर्थडे मनाया था. 

Advertisement

वेकेशन पर बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं Aaliyah Kashyap, समंदर में किया Liplock

पिछले साल समांथा से अलग हुए थे नागा चैतन्य

नागा चैतन्य और शोभ‍िता की यह नजदीकी उनके पनपते प्यार का इशारा है या उनकी दोस्ती का, ये आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल, दोनों एक्टर्स ने इन खबरों पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है. नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु ने अक्टूबर 2021 में अपने सेपरेशन की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने रिश्ते को खत्म किया था.  

 

Advertisement
Advertisement