scorecardresearch
 

Vicky Kaushal संग नहीं कर पाईं Katrina Kaif स्क्रीन शेयर, रणबीर कपूर बने वजह

लव कपल कटरीना और विक्की कौशल इन दिनों अपनी लव मैरिज को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दोनों के कई किस्से, पुरानी यादें, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
Vicky Kaushal संग नहीं कर पाईं Katrina Kaif स्क्रीन शेयर, रणबीर कपूर बने वजह
Vicky Kaushal संग नहीं कर पाईं Katrina Kaif स्क्रीन शेयर, रणबीर कपूर बने वजह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना विक्की ने नहीं किया साथ काम
  • रणबीर के साथ काम करने से किया था इनकार
  • विक्की के साथ काम करने का मौका गंवाया

कटरीना कैफ और विक्की कौशल इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दोनों की शादी की खबर सामने आने के बाद से लेकर अब तक मीडिया पर विक्की और कटरीना की खबरें छाई हुई हैं. साथ ही दोनों के कई पुराने पल, कहानियां दोबारा याद की जा रही हैं. आज हम आपको रणबीर कपूर की फिल्म संजू से जुड़ा कटरीना कैफ का किस्सा बताने जा रहे हैं.

दरअसल, कुछ समय पहले रणबीर कपूर और कटरीना के बीच गहरा रिश्ता हुआ करता था. दोनों की रिलेशनशिप न्यूज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहती थीं. लेकिन अचानक दोनों में लड़ाई हुई और ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच काफी कड़वाहट आ गई. 

संजू फिल्म के लिए कटरीना को किया था अप्रोच

संजू फिल्म को लेकर कास्ट को जब फाइनल किया जा रहा था तब इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बॉलीवड अभिनेत्री कटरीना कैफ को अप्रोच किया था. राजकुमार ने कटरीना को संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभाने के लिए कहा था. लेकिन कटरीना ने बिना वक्त लगाए इस रोल के लिए साफ इनकार कर दिया.

सभी जानते थे कि कटरीना और रणबीर एक दूसरे से काफी दूर जा चुके थे और ब्रेकअप के बाद कटरीना उनके साथ काम करना बिलकुल पसंद नहीं करती थीं. इसीलिए इस फिल्म को करने से कटरीना ने मना कर दिया था.

Advertisement

जयपुर एयरपोर्ट पर Vicky Kaushal-Katrina Kaif की VVIP एग्जिट, PM के लिए रिजर्व गेट से निकले बाहर 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

विक्की के साथ काम करने से चूक गईं थीं कटरीना

विक्की कौशल ने इस फिल्म में कमलेश का रोल निभाया था जिसे काफी पसंद भी किया गया था, लेकिन तब शायद विक्की और कटरीना के बीच प्यार वाली बात नहीं थी इसीलिए फिल्म करने से कटरीना ने मना कर दिया. विक्की और कटरीना ने साथ में अभी तक एक भी फिल्म नहीं की है. अगर उस वक्त कटरीना हां कर देती तो दोनों को पहली बार एक दूसरे के साथ काम करने का मौका मिलता.

दो दिन बाद होगी शादी

तब दोनों फिल्म में साथ काम नहीं कर पाए लेकिन अब हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं. शादी की सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, शादी को बस दो ही दिन बचे हैं. कटरीना ने शादी में रणबीर को नहीं बुलाया है. 

 

Advertisement
Advertisement