scorecardresearch
 

जॉन अब्राहम जल्द लेकर आएंगे फोर्स 3, फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने की तैयारी

एक्टर पिछले कुछ समय से एक्शन मूवीज कर रहे हैं. मगर उनकी फिल्मों का रिस्पॉन्स ठंडा रहा है. अब एक्टर अपनी एक पुरानी फिल्म 'फोर्स' का सीक्वल बनाने की सोच रहे हैं. इसे लेकर जॉन ने खुद खुलासा किया है जो उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जॉन ने दिए अपकमिंग फिल्म पर अपडेट
  • BO पर अटैक को नहीं मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. उनकी एक्शन पैक्ड मूवी अटैक सिनेमाघरों में रिलीज हुई है लेकिन फिल्म को पब्लिक से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. जॉन की इस मूवी ने ओपनिंग डे पर करीब साढ़े तीन करोड़ की कमाई की जिसे एक अच्छा कलेक्शन नहीं कहा जा सकता. एक्टर पिछले कुछ समय से एक्शन मूवीज कर रहे हैं मगर उनकी फिल्मों का रिस्पॉन्स ठंडा रहा है. अब एक्टर अपनी एक पुरानी फिल्म 'फोर्स' का सीक्वल बनाने की सोच रहे हैं. इसे लेकर कुछ अपडेट्स सामने आए हैं.

फोर्स 3 लाने की पूरी तैयारी में जॉन 

इससे पहले रिपोर्ट्स में सामने आया था कि जॉन अब्राहम ने फोर्स फ्रेंचाइज से प्रोड्यूसर्स से फिल्म के राइट्स ले लिए हैं. अब पिंकविला से बातचीत के दौरान जॉन ने खुद इसपर रिएक्ट किया है. जॉन ने इसपर कहा- मैं जॉन अब्राहम की फोर्स वाली बॉडी को फिर से चाहता हूं. मैं इसकी मदद से सारी दीवारें तोड़ना चाहूंगा. मेरे हिसाब से मौजूदा समय में फोर्स फ्रेंचाइज एक ऐसी फ्रेंचाइज है जिसे अब खुलने की जरूरत है. अब इसपर काम करने की जरूरत है. मैं फोर्स मूवी को एक ऐसी मूवी के तौर पर देखना चाहता हूं जो समर की ब्लॉकबस्टर मूवी हो और हर तरफ छा जाए. कुछ बड़ा होना चाहिए. इसमें देश की सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइस मूवीज की लिस्ट में शामिल होने का दमखम है. तो हां, ACP Yashvardhan अभी अपने काम में लगे रहेंगे.

Advertisement

Shah Rukh Khan के एहसानमंद हैं John Abraham, बोले- 'आज जहां भी हूं उनकी वजह से हूं'

जॉन अब्राहम इस मूवी को लेकर आनेवाले समय में और अपडेट्स दे सकते हैं. उनकी फिल्म अटैक बॉक्सऑफिस पर अपना असर नहीं छोड़ पा रही है. उनकी रोमियो अकबर वॉल्टर, पागलपंती, परमाणु और सत्यमेव जयते 2 जैसी मूवीज ने कुछ खास कमाई नहीं की. ऐसे में जॉन अब फोर्स फ्रेंचाइज को उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं और वे फोर्स 3 मूवी फैंस के लिए लाने की तैयारी में हैं. जॉन फिलहाल रियलिटी शोज में अपनी फिल्म अटैक का प्रमोशन कर रहे हैं. इसमें उनके अपोजिट रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडिस नजर आई हैं.

Attack Movie Review: सुपर सोल्जर का तो पता नहीं, रोमांच से भरपूर दिखी जॉन अब्राहम की फिल्म

शाहरुख की पठान में जॉन का अहम रोल 

एक्टर के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं, वे एक विलन रिटर्न्स और पठान जैसी मूवीज में नजर आएंगे. पठान में उनका रोल काफी तगड़ा है. फिल्म सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर के लिहाज से भी काफी अहम है. एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. एक्टर को चाहनेवालों की कमी नहीं है और उनकी पर्सनालिटी पर लोग फिदा नजर आते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement