scorecardresearch
 

हाथी मेरे साथी ट्रेलर रिलीज, राणा दग्गुबाती कर रहे हाथियों को बचाने की अपील

ट्रेलर को देख पता चल रहा है कि इस कहानी को जंगलों के इर्द-गिर्द रखा जाएगा और हाथियों को बचाने की अपील होगी. फिल्म में राणा का रोल भी एक ऐसे शख्स का है जिसने अपनी पूरी जिंदगी जंगलों में हाथियों की रक्षा के लिए निकाल दी.

Advertisement
X
हाथी मेरे साथी का पोस्टर
हाथी मेरे साथी का पोस्टर

बाहुबली फिल्म से लोकप्रियता के शिखर पर चढ़ने वाले राणा दग्गुबाती की फिल्म हाथी मेरे साथी का हिंदा भाषा में ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होने जा रही इस फिल्म के ट्रेलर को फैन्स का काफी प्यार मिलता दिख रहा है और फिल्म का कॉन्सेप्ट भी दिल जीत रहा है. इस फिल्म के लिए राणा ने काफी मेहनत की है और सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंलर को देख वो महसूस भी किया जा सकता है.

हाथी मेरे साथी का ट्रेलर

ट्रेलर को देख पता चल रहा है कि इस कहानी को जंगलों के इर्द-गिर्द रखा जाएगा और हाथियों को बचाने की अपील होगी. फिल्म में राणा का रोल भी एक ऐसे शख्स का है जिसने अपनी पूरी जिंदगी जंगलों में हाथियों की रक्षा के लिए निकाल दी. फिल्म के जरिए दिखाया जाएगा कि कैसे कुछ पैसों के लिए जंगलों को बर्बाद करने की साजिश रची जाती है, कैसे बेजुबान जानवरों के साथ बड़ा अन्याय किया जाता है. फिल्म में अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर और जोया हुसैन भी अहम रोल निभाती दिखने वाली हैं. ट्रेलर को देख उनके किरदार को लेकर भी बज क्रिएट हो गया है.

राणा का बड़ा एक्सपेरिमेंट

हाथी मेरे साथी को इसी साल मार्च 26 को पूरे देश में रिलीज करने की तैयारी है. अब क्योंकि फिल्म को साथ में कई सारी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, ऐसे में दावे हो रहे हैं कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया ओपनिंग मिल सकती है. वैसे राणा के लिए कई भाषाओं वाला ट्रेंड नया नहीं है. इससे पहले बाहुबली और द गाजी अटैक को भी कई भाषाओं में रिलीज किया गया था. ऐसे में मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर उनका ये एक्सपेरिमेंट सफल साबित हो सकता है.

Advertisement

परिणीति चोपड़ा से सीधी टक्कर

वैसे मालूम हो कि हिंदी से पहले तमिल और तेलुगू भाषा में हाथी मेरे साथी का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. साउथ में तो इस फिल्म को लेकर पहले ही काफी हाईप क्रिएट हो गई है. अब हिंदी में ट्रेलर रिलीज कर उत्तर भारत के दर्शकों को साधने का प्रयास है. अब इस काम में मेकर्स कितने सफल होते हैं ये 26 मार्च को पता चल जाएगा. वैसे इस बार राणा को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से सीधी टक्कर मिलने वाली है क्योंकि उनकी फिल्म साइना भी उसी दिन को रिलीज होने को तैयार है.
 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement