scorecardresearch
 

मां बनने वाली हैं Bipasha Basu? पति Karan Singh Grover को यूजर्स ने बताया अबनॉर्मल

बिपाशा बसु बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. बिपाशा और करण का मंकी लव एक बार फिर देखने को मिला. कपल को फैमिली डिनर पर देखा गया. जहां बिपाशा के आउटफिट को देख उनके प्रेग्नेंट होने की अटकलें उड़ने लगीं.

Advertisement
X
करण सिंह ग्रोवर-बिपाशा बसु
करण सिंह ग्रोवर-बिपाशा बसु
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हैप्पिली मैरिड कपल हैं बिपाशा-करण
  • ट्रोल हुए करण सिंह ग्रोवर

पॉपुलर कपल करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु का 'मंकी लव' टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. बुधवार को कपल फैमिली डिनर के लिए निकला था. इस दौरान बिपाशा बसु को ओवरसाइज आउटफिट में देखा गया. अब आपको तो पता ही होगा जब कोई मैरिड एक्ट्रेस ओवरसाइज आउटफिट में दिखती हैं तो प्रेग्नेंसी की अटकलें उड़ती हैं.

क्या बिपाशा बसु बनने वाली हैं मां?

ठीक वैसा ही बिपाशा बसु के साथ हो रहा है. बिपाशा का ये वीडियो सामने आना था और उड़ने लगी एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की बातें. ब्लू कलर के आउटफिट में बिपाशा स्टनिंग लग रही थीं. वहीं उनके पति करण सिंह ग्रोवर ब्लैक शर्ट और ग्रे जींस में नजर आए. बिपाशा को देख यूजर्स पूछने लगे कि क्या एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है. अपना बेबी बंप छिपाने के लिए उन्होंने ओवरसाइज आउटफिट पहना है.

दूल्हा-दुल्हन बने Salman Khan-Sonakshi Sinha! वेडिंग फोटो देख होंगे शॉक्ड
 

एक यूजर ने लिखा- ये पक्का प्रेग्नेंट है. ग्लोइंग मम्मी ओवरसाइज ड्रेस में. दूसरे शख्स ने लिखा- बिपाशा मैम प्रेग्नेंट हैं. क्योंकि कुछ महीने से वो ऐसे ही लूज कपड़े पहन रही हैं. जिससे उनका टमी ना दिखे. जैसा भी हो हमें तो खुशी ही होगी. बिपाशा को जहां लोग प्रेग्नेंट बता रहे, वहीं करण सिंह ग्रोवर को लोगों ने अबनॉर्मल बता दिया.

Advertisement

BFF अनन्या पांडे-शनाया कपूर संग Suhana Khan की पूल पार्टी, बिकिनी में दिखा यंग डीवाज का सेंशुअस लुक
 

करण सिंह ग्रोवर को देख हैरान हुए लोग?

करण सिंह ग्रोवर लीड बॉडी में नजर आए. उन्हें देख यूजर्स हैरान हो गए. करण के लिए कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ये अबनॉर्मल सा सिर्फ मुझे लग रहा या कोई और भी है? दूसरे शख्स ने लिखा- ये करण कुछ लेता क्यों नहीं. यूजर  ने लिखा- ये करण क्या बन गया है. कुछ लोगों ने करण को वीयर्ड भी बताया.

यूजर्स का करण को अबनॉर्मल कहना उनकी राय है. लेकिन बिपाशा के प्रेग्नेंट होने की खबरें कई बार उड़ाई गई हैं. अब एक्ट्रेस सच में मां बनने वाली हैं या बस अटकलें हैं, इसका खुलासा जल्द ही हो जाएगा.


 

Advertisement
Advertisement