टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर नकुल मेहता ने ITA अवॉर्ड्स में क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर कैटेगरी में जीत हासिल की. उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम कपूर के किरदार के लिए ये सम्मान मिला है. अपनी इस जीत की खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसी के साथ नकुल ने अपने साथ हुए एक फनी मोमेंट का जिक्र किया जिसने उन्हें हमेशा जमीन से जुड़े रहने का एहसास दिलाया.
वे लिखते हैं- 'पिछली रात खूबसूरत थी...परंपरा के अनुसार हम पनीर कत्थी रोल के लिए भोर के वक्त एक जगह रुके, बड़े अच्छे लगते हैं 2 के लिए ITA बेस्ट एक्टर अवॉर्ड का जश्न मनाने. तभी एक आवारा कुत्ता आया और मेरे पीछे ही उसने टॉयलेट कर दी. यह एक जेंटल रिमाइंडर है ब्रह्मांड का कि तुम कितना भी ऊंचा उठ जाओ लेकिन दुनिया को इससे कोई मतलब नहीं है, इसलिए हमेशा जमीन से जुड़े रहो.'
दूल्हा-दुल्हन बने Salman Khan-Sonakshi Sinha! वेडिंग फोटो देख होंगे शॉक्ड
'खैर, मैं कुछ बात कन्फेस करना चाहूंगा कि पोस्ट पैन्डेमिक मेरे लिए इंडस्ट्री द्वारा मान्यता और दोस्तों का मतलब बदल गया है. इस उपलब्धि के लिए दिल से आभारी हूं. भगवान जानता है कि मैं इसके लिए कितनी कड़ी मेहनत करता हूं पर इसके लिए स्पॉटलाइट लेना बेईमानी होगी.' इसी के साथ नकुल ने उन स्पेशल वीमेन को धन्यवाद दिया जिन्होंने नकुल के लिए इंडस्ट्री में राह बनाई.
25 साल का हो गया Aamir Khan की ब्लॉकबस्टर फिल्म का ये बच्चा, फिल्मों से है दूर
इस सीरियल से किया था डेब्यू
नकुल मेहता ने साल 2012 में प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा शो से टीवी डेब्यू किया था. इस सीरियल में नकुल ने दिशा परमार के साथ काम किया था. अब बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नकुल और दिशा की जोड़ी एक बार फिर साथ देखने को मिल रही है. शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.