scorecardresearch
 

NCB दफ्तर जाते वक्त साइकोलॉजिकल थ्रिलर पढ़ रहे थे Aryan Khan, सामने आई फोटो

शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले ही हफ्ते वह जेल से जमानत पर रिहा होकर घर लौटे थे. शुक्रवार की सुबह आर्यन खान एनसीबी के ऑफिस में हाजिरी लगाने पहुंचे.

Advertisement
X
आर्यन खान
आर्यन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NCB के दफ्तर गए आर्यन खान
  • हाथ में नजर आई थ्रिलर किताब

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले ही हफ्ते वह जेल से जमानत पर रिहा होकर घर लौटे थे. शुक्रवार की सुबह आर्यन खान एनसीबी के ऑफिस पहुंचे. वे जमानत की शर्तों के अनुसार एनसीबी ऑफिस में हाजिरी लगाए गए थे. इस दौरान आर्यन खान के हाथ में एक किताब नजर आई. 

आर्यन पढ़ रहे हैं थ्रिलर बुक
आर्यन खान एनसीबी के दफ्तर अपने पिता के बॉडीगार्ड रवि के साथ पहुंचे थे. एनसीबी के दफ्तर आते हुए आर्यन खान एक किताब पढ़ रहे थे. इस किताब को इनके हाथ में देखा गया. ध्यान से देखने पर पता लगा कि आर्यन एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर बुक पढ़ रहे थे, जिसका नाम है 'द गर्ल विद द ड्रैगन टैटू'. 

यह किताब स्वीडिश लेखक स्टीग लारसन ने लिखी है. इस नाम से एक फिल्म भी बनी है. इस फिल्म में जेम्स बॉन्ड एक्टर डैनियल क्रैग और एक्ट्रेस रूनी मारा मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म को बेस्ट अचीवमेंट इन फिल्म एडिंग में ऑस्कर मिला है. इसके अलावा यह चार दूसरे अकादमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई थी. साथ ही रूनी मारा बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट हुई थी.

Advertisement

आर्यन ने कहा था पैरेंट्स को फोन लगाओ, सेल्फी लेने वाले किरण गोसावी के बड़े खुलासे

आर्यन खान की बेल की शर्तों को देखा जाए तो उसमें कहा गया है कि उन्हें अपना पासपोर्ट एनडीपीएस कोर्ट में सरेंडर करना होगा. इसके अलावा वह मुंबई या देश छोड़कर बिना एनसीबी की इजाजत के नहीं जा सकते हैं. इसके अलावा उन्हें स्पेशल कोर्ट से भी इसके लिए इजाजत लेनी होगी.

 

Advertisement
Advertisement