scorecardresearch
 

Ananya Panday-Ishaan Khatter Breakup: टूट गया अनन्या-ईशान का रिश्ता, 3 साल बाद लवबर्ड्स का हुआ ब्रेकअप

अच्छी बात ये है कि कम उम्र में इन्होंने बड़ी समझदारी का काम किया है. अनन्या और ईशान ने रिश्ता जरूर थोड़ा है, लेकिन इनकी जरूरी बातें आगे भी जारी रहेंगी. आगे चलकर अगर इनके पास किसी फिल्म या सीरीज का ऑफर आता है, तो ये साथ में काम करते भी देखे जायेंगे.

Advertisement
X
ईशान खट्टर, अनन्या पांडे
ईशान खट्टर, अनन्या पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्यों अलग हुए अनन्या-ईशान?
  • खाली-पीली की शूटिंग के दौरान आये थे करीब

अनन्या पांडे (Ananya Panday) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के फैंस के लिये शॉकिंग न्यूज है. शॉकिंग से ज्यादा दिल तोड़ने वाली खबर है. ये बात बताते हुए दिल तो दुख रहा है, पर अनन्या और ईशान के फैंस के लिये जानना भी जरूरी है. बातों को बिना घुमाये सीधे टॉपिक पर आ जाते हैं. असल में अनन्या पांडे और ईशान खट्टर अब साथ नहीं हैं. 

ईशान-अनन्या का ब्रेकअप 
पिछले कुछ समय से अनन्या पांडे और ईशान खट्टर को कई जगहों पर साथ देखा जाता था. यंग कपल ने साथ में कई ट्रिप भी की हैं. पर लगता है कि किस्मत में इनका साथ यहीं तक था. इसलिये दोनों ने एक अच्छे नोट पर अपनी राहें अलग कर ली हैं. यानी अनन्या पांडे और ईशान खट्टर का ब्रेकअप हो गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ईशान और अनन्या खाली पीली (Khaali Peeli) की शूटिंग के दौरान करीब आये थे. तीन साल तक साथ रहने के बाद कपल ने अपने रिलेशनशिप पर फुलस्टॉप लगा दिया है. 

Lock Upp: Payal Rohatgi ने Zeeshan Khan को कहा आतंकी, बाद में मुसलमानों से मांगी माफी

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर दोनों ही बॉलीवुड के उन यंग और टैलेंटेड स्टार्स में से हैं, जिन्होंने कम समय में काफी नाम कमा लिया है. इनके चाहने वाले इन्हें साथ देख कर खुश होते थे. पर हमारे चाहने से क्या होता है. ईशान-अनन्या को लगता है कि कई मामलों में इनकी सोच मैच नहीं करती हैं. इसलिये इन्होंने अलग होना बेहतर समझा. 

Advertisement

Malaika Arora Health Update: सिर पर पट्टी बांधकर अस्पताल से निकलीं मलाइका अरोड़ा, तस्वीर देख परेशान हुए फैंस

अच्छी बात ये है कि कम उम्र में इन्होंने बड़ी समझदारी का काम किया है. अनन्या और ईशान ने रिश्ता जरूर तोड़ा है, लेकिन इनकी प्रोफेशनल बातें आगे भी जारी रहेंगी. आगे चलकर अगर इनके पास किसी फिल्म या सीरीज का ऑफर आता है, तो ये साथ में काम करते भी देखे जायेंगे. मतलब दोनों आगे भी बड़े पर्दे पर फैंस को एंटरटेन करना नहीं छोड़ेंगे. फिलहाल अनन्या और ईशान ने अपने ब्रेकअप को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है. इसलिये जब तक ये कुछ ना बोलें साथ होने की उम्मीद बनाये रखिये. दिल छोटा करने की जरूरत नहीं. 

 

Advertisement
Advertisement