scorecardresearch
 

Amitabh Bachchan Cool Look: अमिताभ की हूडी पर नातिन नव्या की नजर, पूछा- मुझे मिल सकती है क्या?

एक दिन पहले अमिताभ ने पोस्ट शेयर कर लिखा था 'काम वाम सब बंद है...बस दाढ़ी बढ़ती जा रही है'. इसके दूसरे दिन ही अमिताभ ने बताया दिया कि वे काम पर लौट चुके हैं. व्हाइट हूडी, ब्लैक ट्राउजर और मास्क लगाए कार से उतरते हुए अमिताभ ने फोटो शेयर कर लिखा 'ओके...वापस काम पर...मास्क सैन‍िटाइज दूरी वैक्सीन...और बाकी सब IZED.'

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काम पर लौटे अमिताभ बच्चन
  • कैजुअल कपड़ों में शेयर किया पोस्ट
  • एक्टर की हूडी पर नातिन की नजर

लगता है अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम पोस्ट का असर हो गया है, तभी तो एक दिन पहले काम ना होने की बात कर रहे महानायक अब काम पर वापसी कर चुके हैं. उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में सेट पर जाते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने काम पर वापसी की बात साझा की है. 

एक दिन पहले अमिताभ ने पोस्ट शेयर कर लिखा था 'काम वाम सब बंद है...बस दाढ़ी बढ़ती जा रही है'. इसके दूसरे दिन ही अमिताभ ने बताया दिया कि वे काम पर लौट चुके हैं. व्हाइट हूडी, ब्लैक ट्राउजर और मास्क लगाए कार से उतरते हुए अमिताभ ने फोटो शेयर कर लिखा 'ओके...वापस काम पर...मास्क सैन‍िटाइज दूरी वैक्सीन...और बाकी सब IZED.'

Pandit Birju Maharaj: बिरजू महाराज की कोरियोग्राफी ने माधुरी-दीपिका के इन गानों को बनाया आइकॉनिक

नातिन की नजर नाना के हूडी पर 

मजेदार बात ये है कि अमिताभ की इस पोस्ट पर नातिन नव्या नंदा की नजर अपने नाना की हूडी पर है. नव्या ने अपने नाना से पूछा 'क्या मुझे ये हूडी मिल सकती है.' रोह‍ित बोस रॉय ने भी अमिताभ की हूडी पर निगाहें ट‍िका रखी हैं. लिखा 'बहुत अच्छी हूडी है...OG स्वैग बहुत ज्यादा है फोटो में!'. वहीं कुछ यूजर्स ने सुबह के लगभग 3 बजे किए गए इस पोस्ट पर अमिताभ को उनकी टाइमिंग की याद दिलाई है.

Advertisement

Sidharth Malhotra के बर्थडे पर Kiara Advani ने शेयर की रोमांटिक फोटो, एक्टर को बताया खास

पाइपलाइन में है कई फिल्में 

अमिताभ के पास इस वक्त कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. कुछ की शूट‍िंग पूरी हो चुकी है तो कुछ अभी जारी है. इनमें ब्रह्मास्त्र, रनवे 34, गुड बाय, ऊंचाई, झुंड, बटरफ्लाई और डायरेक्टर नाग अश्व‍िन की अनटाइटल्ड फिल्म शामिल है. उन्हें पिछली बार फिल्म चेहरे में देखा गया था. वहीं छोटे पर्दे की बात करें तो पिछले साल दिसंबर में ब‍िग बी का गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन कंप्लीट हुआ है. 

 

Advertisement
Advertisement