scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: क्या शालीन के छूने से सौंदर्या को होती है दिक्कत? मिस इंडिया मान्या ने खोली भोजपुरी एक्ट्रेस की पोल

मान्या सिंह बिग बॉस को बताती हैं कि सौन्दर्या पहले शालीन को पसंद करती थी. सौंदर्या ने कई बार हिंट दिया कि उनके दिल में शालीन और गौतम दोनों के लिए फीलिंग्स है. वो शालीन को सिगनल्स देती थीं. फिर जब गौतम कैप्टन बने और उन्हें लगा कि उनका पलड़ा ज्यादा भारी है, तो सौंदर्या ने विक्टिम कार्ड प्ले किया.

Advertisement
X
सौंदर्या शर्मा-शालीन भनोट
सौंदर्या शर्मा-शालीन भनोट

बिग बॉस हाउस में गुरुवार को खास सेगमेंट हुआ. जहां घरवालों को बिग बॉस को जाकर किसी की भी चुगली करनी थी. शो में स्पाइस ऐड करने के मकसद से रखा गया ये सेगमेंट अच्छा रहा. ज्यादातर घरवालों ने शालीन-टीना और गौतम-सौंदर्या के बारे में गॉसिप्स कीं. सभी कंटेस्टेंट्स में से बिग बॉस को मान्या और अर्चना की चुगली पसंद आई. मान्या ने सौंदर्या को लेकर मजेदार खुलासे किए. चलिए जानते हैं क्या कुछ हुआ.

मान्या ने की सौंदर्या के बारे में चुगली

मान्या सिंह ने कंफेशन रूम में बिग बॉस से चुगली की. उन्होंने सबसे पहले बताया कि सुंबुल के दिल में शालीन के लिए थोड़ी फीलिंग्स हैं. जब टीना शालीन के साथ होती है तो सुंबुल को जलन होती है. मान्या की ये चुगली बिग बॉस को खास पसंद नहीं आई. वे मान्या को कहते हैं कि ये बात तो उन्हें पहले से पता है. इसके बाद मान्या दूसरी चुगली सौंदर्या और गौतम की करती हैं.

मान्या बताती हैं कि सौन्दर्या पहले शालीन को पसंद करती थी. सौंदर्या ने कई बार हिंट दिया कि उनके दिल में शालीन और गौतम दोनों के लिए फीलिंग्स है. वो शालीन को सिगनल्स देती थीं. फिर जब गौतम कैप्टन बने और उन्हें लगा कि उनका पलड़ा ज्यादा भारी है तो सौंदर्या ने विक्टिम कार्ड प्ले किया.

Advertisement

सौंदर्या का शालीन पर गंभीर आरोप

मान्या कहती हैं- सौंदर्या ने कहना शुरू किया कि शालीन मेरे साथ अनुचित बिहेव करते हैं. मैंने कभी कुछ बोला नहीं है. मैं जितना सौंदर्या को जानती हूं जैसी वो हैं वैसा वो बिग बॉस हाउस में बिहेव नहीं कर रही हैं. मैंने गौतम से सौंदर्या के बारे में बात की और उन्हें सर्तक रहने को कहा था. मेरे दिल में गौतम के लिए केयर है. इसलिए मैं नहीं चाहूंगी वो सौंदर्या की वजह से हर्ट हों. जब गौतम नहीं होते तब सौंदर्या खुद से जाकर शिव, एमसी स्टैन को जोर से हग करती हैं. इतना कि सामने वाला अनकंफर्टेबल हो जाए.

सौंदर्या ने कहा था- शालीन मुझे ऐसे टच करते हैं जहां मुझे असहज लगता है, पर ये बात मैंने उन्हें बोली नहीं  है. अगर मैं सौंदर्या की जगह होती और किसी ने मुझे गलत तरीके से टच किया होता या फिर मुझे उसका टच असहज लगता तो मैं इसके खिलाफ आवाज उठाती. ना कि मैं उस इंसान की डिगनिटी पर सवाल उठाती. मुझे कभी ऐसा नहीं लगा शालीन ने कभी मुझे गलत तरीके से टच किया.

मान्या ने कंफेशन रूम में सौंदर्या को लेकर चुगली तो कर दी, अब आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा बिग बॉस इस चुगली को गेम में कैसे फायर बनाकर इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement