scorecardresearch
 

जानें, यूपी चुनाव से ठीक पहले क्या कहती है मायावती की कुंडली?

देश में पांच राज्यों के चुनावों का बिगुल बजते ही राजनीतिक पारा गर्मा गया है. सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सत्ता को लेकर जंग लगातार तेज हो रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती सत्ता में वापसी के लिए आतुर हैं.

Advertisement
X
क्या कहती है मायावती की कुंडली ?
क्या कहती है मायावती की कुंडली ?

देश में पांच राज्यों के चुनावों का बिगुल बजते ही राजनीतिक पारा गर्मा गया है. सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सत्ता को लेकर जंग लगातार तेज हो रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती सत्ता में वापसी के लिए आतुर हैं. लेकिन क्या कहती है उनकी कुंडली, आइए जानते हैं -

नाम- मायावती,  जन्म की तारीख- 15 जनवरी 1956, समय- 19:50 बजे, स्थान- गौतमबुद्ध नगर, नोएडा

मायावती का लकी नंबर 6 है अंक ज्योतिष में 6 नंबर शुक्र का नंबर माना जाता है, ये दौलत और शोहरत दिलाता है और उनका भाग्यांक 1 जो सूर्य का नंबर है जो सरकार में या समाज में ऊंचा स्थान दिलाता है, साल 2017 का योग भी नंबर 1 आता है इस साल मायावती जी का भाग्य साथ दे तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में उनका अहम रोल हो सकता है, सितारे संकेत दे रहे हैं कि चुनावी रणनीति बनाने में बेहद गंभीरता दिखाने की आवश्यकता होगी.

Advertisement

 

मायावती की जन्मतिथि और जो जन्म समय हमें प्राप्त हुआ है उसके अनुसार उनकी कर्क लग्न की कुंडली बनती है और मकर राशि है वर्तमान समय में बुध की महादशा चल रही है और शुक्र की अंतरदशा चल रही है, बुध 7वें घर में, सूर्य और चंद्रमा के साथ बैठा हुआ है और लग्न को देख रहा है, बुध पर शनि की तीसरी दृष्टि पड़ रही है, शुक्र 8वें घर में बैठा हुआ है उस पर गुरु की दृष्टि पड़ रही है, नवांश कुंडली में बुध अपने ही नवांश में बृहस्पति के साथ बैठा हुआ है, इस समय शनि वृश्चिक राशि में हैं और गुरु कन्या राशि में हैं.

ग्रहों की स्थिति ये संकेत दे रही है कि यूपी चुनाव में मायावती की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है, बस उन्हें जल्दबाजी में फैसले लेने से बचना होगा, हर निर्णय गंभीरता से विचार कर ही करना होगा, फैसले जितने ज्यादा गंभीर और सधे हुए होंगे उनता ही लाभ होगा, नया फॉर्मूला और नया अंदाज उन्हें नए साल में सफलता दिला सकता है.

.

Advertisement
Advertisement