scorecardresearch
 

आजमगढ़: 'जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसके अंदर बैठा गुंडा', अखिलेश पर बरसे सीएम योगी

कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा, सपा सरकार के वक्त अराजकता ही उसका पर्याय बन गया था. देश के अंदर एक नारा चला था- जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो उसके अंदर बैठा जाना पहचाना गुंडा.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजमगढ़ में अखिलेश यादव पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ
  • सीएम योगी ने कहा, 'जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसके अंदर बैठा गुंडा'

उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही राजनीति गरमाने लगी है. सोमवार को अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा प्रमुख पर जमकर बरसे.

कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा, 'सपा सरकार के वक्त अराजकता ही उसका पर्याय बन गया था. देश के अंदर एक नारा चला था- जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो उसके अंदर बैठा जाना पहचाना गुंडा.'

उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने गुंडागर्दी की कमर तोड़ने का काम किया और समाजवादी पार्टी की सरकार में आजमगढ़ ही गुंडाराज का सबसे बड़ा भुक्तभोगी था.

योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में अखिलेश सरकार को घेरते हुए उन पर दलितों के शोषण का आरोप लगाया. योगी ने कांग्रेस पर भी रैली के दौरान निशाना साधा.

दरअसल योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ के सगड़ी तहसील में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे थे, जिसके बाद जनसभा में वो विरोधियों पर जमकर बरसे.

मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, बाबा साहेब आंबेडकर पर राजनीति सबने की, लेकिन जब गरीबों और दलितों पर अत्याचार हुआ तो सबने चुप्पी साध ली.

Advertisement

सीएम योगी ने आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर भी निशाना साधा और कहा कि रामपुर में दलितों का घर उजाड़ा गया और उस वक्त आजम खान मंत्री थे. समाजवादी पार्टी अत्यचार करती रही और कांग्रेस मौन रही. सिर्फ बीजेपी ने आंदोलन किया.

योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, 'कोरोना काल में जब भाजपा के सांसद और विधायक जनसेवा कर रहे थे, तब आजमगढ़ के सांसद नदारद थे. पता किया तो पता चला कि इंग्लैंड गए हैं. दूसरी बार पता किया तो मालूम हुआ कि ऑस्ट्रेलिया गए हैं. जनता ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जाने के लिए तो उन्हें नहीं चुना था!.'

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement