scorecardresearch
 

राखी सावंत ने दबंग खान को हड़काया, 'झोपड़ी वालो को बसा दूंगी सलमान के घर में'

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान से पंगा लेने की हिम्मत हर किसी में नहीं है. लेकिन 'आइटम गर्ल' राखी सावंत ने सलमान को ही आंखें दिखा दी हैं. नॉर्थ वेस्ट मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही राखी ने कहा है कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार गुरुदास कामत का समर्थन करने वाले सलमान खान के घर में झोपड़ी वालों को बसा देंगी.

Advertisement
X
Rakhi Sawant
Rakhi Sawant

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान से पंगा लेने की हिम्मत हर किसी में नहीं है. लेकिन 'आइटम गर्ल' राखी सावंत ने उन्हें आंखें दिखा दी हैं. नॉर्थ वेस्ट मुंबई सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही राखी ने कहा है कि वह सलमान खान के घर में झोपड़ी वालों को बसा देंगी.

 

दरअसल, राखी सलमान से इसलिए नाराज हैं क्योंकिं वह उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार गुरुदास कामत का समर्थन कर रहे हैं. राखी ने राष्ट्रीय आम पार्टी बनाई है और वह 'हरी मिर्च' के निशान पर गुरुदास कामत के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. राखी ने ट्विटर पर लिखा कि वह क्षेत्र के झोपड़पट्टी इलाकों का दौरा कर रही हैं और वहां की बेहद खराब हालत के बारे में सलमान खान को पता होना चाहिए. राखी ने यह भी आरोप लगाया कि अगर कामत ने क्षेत्र में पांच साल काम किया होता तो उन्हें किसी स्टार पावर की जरूरत नहीं पड़ती.

 

 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं स्लम एरिया के 10 ट्रकों में लोगों सलमान खान के घर के बाहर जा रही हूं. उन्हें गरीबों के लिए अपना घर खाली करना होगा.'

Advertisement

खैर, राखी ने जोशोखरोश में सलमान को चैलेंज तो कर दिया, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान उन्हें जवाब देने की जहमत उठाते हैं या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement