बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत ने कहा है कि वह बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं. उनके मुताबिक अगर बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतर जाएंगी. वह हरी मिर्ची चुनाव चिन्ह के साथ अपनी पार्टी भी लांच कर सकती हैं.
राखी एक नई शुरुआत के लिए सोमवार को जैन संत पुलक सागर से उनका आशीर्वाद लेने पहुंचीं और मीडिया को अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. वह आगरा जैन संत के साथ एक गुपचुप बैठक करने पहुंचीं.
सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता गुरुदास कामत के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है. राखी एक नई पार्टी की घोषणा एक-दो दिन में कर सकती हैं.
राखी ने कहा कि उन्होंने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को समर्थन दिया और चाहती हैं कि वह प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वह फिल्मों में अभिनय करती रहेंगी, लेकिन सिर्फ सार्थक भूमिकाएं निभाएंगी और आइटम गीत नहीं करेंगी. वह 'आइटम गर्ल' की उपाधि से उकता गई हैं और बदलाव चाहती हैं.