scorecardresearch
 

पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने चौंकाया, बोले- द्रौपदी के 5 पति थे, BJP के 105 हैं

पार्टी में अलग-अलग विचारों के संदर्भ में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि द्रौपदी के पांच पति थे लेकिन बीजेपी के 105 हैं.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

पार्टी में अलग-अलग विचारों के संदर्भ में पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि द्रौपदी के पांच पति थे लेकिन बीजेपी के 105 हैं.

अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, बुधवार को नई दिल्ली में एक सम्मेलन के दौरान गडकरी ने कहा, 'द्रौपदी भाग्यशाली थी कि उसके सिर्फ 5 (पति) थे. मेरी पार्टी के तो 105 हैं.' इस सम्मेलन का विषय था,'मौजूदा राष्ट्रीय परिदृश्य और विकल्प'.

गडकरी ने कहा, 'पार्टी में लोगों के अलग-अलग विचार हैं. 100 फीसदी सहमति बनाना संभव नहीं है. मैं 8 मुख्यमंत्रियों वाली पार्टी का अध्यक्ष था.'

गडकरी ने यह भी कहा कि दूसरी पार्टियां 'परिवार केंद्रिंत' हो गई हैं. उन्होंने कहा, 'किसी एक आदमी या परिवार के हाथों में सारी ताकत आ जाए तो यह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है. हमारे यहां बाप-बेटे, मां-बेटे और एक आदमी की पार्टी भी है.'

उन्होंने कहा कि वह कभी प्रोफेशनल नेता नहीं थे. उनके शब्दों में, 'मेरे कट-आउट कहीं नहीं लगे. न ही मैंने दूसरे नेताओं के कट-आउट लगवाए. मैं नेताओं को रिसीव करने कभी एयरपोर्ट नहीं गया.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर पार्टी में चापलूस हैं और हर पार्टी में 'टिकट मांगने वालों का मेला' लगा है.

संबंधित खबरें:

चलती हुई ट्रेन जैसी होती हैं राजनीतिक पार्टियां

BJP अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं: गडकरी

चापलूसी की हद: राहुल को शिव और सोनिया को लक्ष्मीबाई बनाया

Advertisement
Advertisement