scorecardresearch
 

गरीब परिवार से हूं मैं, दिल्ली की इलीट मंडली का हिस्सा नहीं बन सकताः नरेंद्र मोदी

मध्य प्रदेश के छतरपुर में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि हां, हम कांग्रेस के आरोपों को स्वीकार करते हैं. हम चोर हैं. हमने पूरी कांग्रेस पार्टी की नींद चुराई है.मोदी बोले कि हिंदुस्तान के हर कोने में एक परिवार को कोई ललकार रहा है. और इससे पूरी पार्टी और परिवार को हजम नहीं हो पा रहा है.

Advertisement
X
छतरपुर रैली में नरेंद्र मोदी
छतरपुर रैली में नरेंद्र मोदी

मध्य प्रदेश के छतरपुर में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि हां, हम कांग्रेस के आरोपों को स्वीकार करते हैं. हम चोर हैं. हमने पूरी कांग्रेस पार्टी की नींद चुराई है.मोदी बोले कि मैं गरीब परिवार से आता हूं, इसलिए दिल्ली में बैठी इलीट क्लास मंडली का हिस्सा नहीं बन सकता. ये मंडली आजकल नए नए ढंग से मुझ पर हमले करती है. मोदी बोले कि हिंदुस्तान के हर कोने में एक परिवार को कोई ललकार रहा है. और इससे पूरी पार्टी और परिवार को हजम नहीं हो पा रहा है.

चूंकि सभा मध्य प्रदेश में थी, इसलिए मोदी ने दिग्गी को भी नहीं बख्शा. उन्होंने दिग्विजय सिंह को झूठ मैनूफैक्चरिंग कंपनी का चेयरमैन बताया. पीएम मनमोहन सिंह के राजनीतिक बहस का स्तर गिराने के आरोप पर मोदी बोले कि आपकी बेइज्जती कांग्रेस उपाध्यक्ष ने की है. करोड़ों के सामने की है और आपने पीएम पद का स्तर गिराया है. आरोप हम पर क्यों लगाते हैं.

झूठ मैनूफैक्चरिंग कंपनी के चेयरमैन हैं दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर मोदी बोले कि यहां से आते हैं कांग्रेस के बड़बोले नेता, जो यहां लंबे अरसे तक राज करते रहे. वे आजकल एक नए उद्योग में लगे हैं. झूठ मैनूफैक्चरिंग करने की फैक्ट्री.ये झूठ मैनूफैक्चरिंग कंपनी के चेयरमैन कुछ भी और कभी भी बोलते हैं. फंस जाते हैं, तो उन्हें शरम भी नहीं होती.

Advertisement

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की दिल्ली की सरकार मध्य प्रदेश के टूरिज्म को बढ़ावा न मिले, इसके लिए यहां से निकलने वाले नेशनल हाईवे की खस्ता हालत को जान बूझकर नहीं सुधार रही है.

सोनिया का सीधे नाम लेकर और राहुल गांधी को उनके गढ़े गए नाम से पुकारते हुए नरेंद्र मोदी बोले,‘मैडम सोनिया जी, शहजादे जी, अरे मुकाबला करना है, तो भाजपा से विकास के मुद्दे पर मुकाबला करो. सत्ता के जोर पर, झूठे प्रचार से आप बीजेपी की सरकारों को दबा नहीं सकते.’

पीएम की बेइज्जती हमने नहीं उनकी पार्टी के उपाध्यक्ष ने की

प्रधानमंत्री के हालिया आरोपों पर मोदी बोले कि आपकी पार्टी के उपाध्यक्ष ने सरकार का, कैबिनेट का अनादर किया. हमने आपके फैसलों को मीडिया के सामने नहीं फाड़ा. प्रधानमंत्री के संसद में खुद को चोर चोर बुलाने जाने पर प्रकट गुस्से का जिक्र करते हुए मोदी बोले कि अब कहां गया आपका राजनीतिक शिष्टाचार, जो इस देश के प्रमुख विपक्ष को चुनाव के अंदर सार्वजनिक सभा में अनुचित बातें बोली जा रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement