scorecardresearch
 

बिहार: जदयू MLA पूनम करेंगी RJD उम्‍मीदवार का प्रचार

खगड़िया से जदयू विधायक पूनम यादव के पति और बिहार के बाहुबली नेता रणवीर यादव ने कहा है कि पूनम यादव RJD प्रत्‍याशी का न केवल जमकर प्रचार करेंगी, बल्कि आरजेडी उमीदवार को वोट भी देगीं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही बिहार में राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है. इसी कड़ी में नया नाम है खगड़िया से जदयू विधायक पूनम यादव का. पूनम यादव के पति और बिहार के बाहुबली नेता रणवीर यादव ने कहा है कि पूनम यादव RJD प्रत्‍याशी का न केवल जमकर प्रचार करेंगी, बल्कि आरजेडी उमीदवार को वोट भी देगीं.

खगड़िया के पूर्व विधायक रणवीर यादव ने कहा कि नीतीश सरकार हर मोर्चे में फेल रही है. वहीं, बाहुबली नेता की दूसरी पत्नी और खगड़िया लोकसभा सीट से आरजेडी उम्‍मीदवार कृष्णा देवी यादव ने जदयू सांसद के काम को असंतोषजनक बताया.

बता दें कि बाहुबली नेता रणवीर यादव की पत्नियां हैं. एक पूनम यादव, जो खगड़िया सदर से जदयू विधायक हैं. दूसरी कृष्णा देवी, जो कल तक जदयू जिला उपाध्यक्ष थीं. लेकिन जदयू से टिकट नहीं मिलने पर आरजेडी प्रत्‍याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं.

रणवीर यादव अब तक नीतीश कुमार के तारीफ करते नहीं थकते थे. आज इनकी नजर में सूबे में भ्रष्टाचार चरम पर है. इनके मुताबिक इनके खौफ से ही अधिकारी जनता के साथ नरमी बरतते हैं. वरना ये लोगों को परेशान करेंगे.

आरजेडी उम्मीदवार कृष्णा यादव भी अपने पति के सुर में सुर मिला रही हैं. कृष्णा का आरोप है कि खगड़िया के मौजूदा जदयू सांसद ने इलाके लिए कुछ खास नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement