scorecardresearch
 

10-11 महीने के लिए नहीं बल्कि देश को सशक्त PM चाहिए: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2019 का भारत 1990 और 1996 का भारत नहीं है, जब देश में 10 और 11 महीने या कुछ साल के लिए पीएम बनते थे. देश को एक सशक्त प्रधानमंत्री चाहिए. नरेंद्र मोदी ने पांच साल एक मजबूत पीएम के रूप में सशक्त सरकार देने का काम किया है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-india today)
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-india today)

लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को मात देने के लिए विपक्षी दल लगातार एक जुट रहे हैं. ऐसे में बीजेपी विपक्षी एकता का मुकाबला कैसे करेगी?  केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आजतक के विशेष मंच 'सुरक्षा सभा' से इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि  देश बदल चुका है. इस बार के चुनावी नतीजे ऐतिहासिक होंगे और हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2019 का भारत 1990 और 1996 का भारत नहीं है, जब देश में 10 और 11 महीने या कुछ साल के लिए पीएम बनते थे. देश को एक सशक्त प्रधानमंत्री चाहिए. नरेंद्र मोदी ने पांच साल एक मजबूत पीएम के रूप में सशक्त सरकार देने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि एनडीए में जो सहयोगी पार्टियां हैं. वे स्वीकार करती हैं कि बीजेपी बड़ी पार्टी है और उसके नेता को भी स्वीकारती हैं. एनडीए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम को लेकर किसी को कोई दिक्कत नहीं है. जबकि विपक्ष गठबंधन की जो बात करती हैं. वो भले ही अपने -अपने राज्य में मिल रही हैं, लेकिन सभी कांग्रेस को कमजोर करने में लगी है. इतना ही नहीं इनके गठबंधन का नेता भी तय नहीं है.

Advertisement

राष्ट्रभक्त और राष्ट्रद्रोह के सवाल को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश का आम इंसान समझता है कि कौन राष्ट्रभक्त है और कौन देशद्रोह, लेकिन जिस समय देश की सेना सीमा पर पाकिस्तान से जंग कर रही हो और आप सवाल उठाएं तो फिर आप क्या हैं? इसे कहा जाएगा?

एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान को सुधारने के लिए उसको यह संदेश देना बहुत जरूरी था कि अब अगर आगे से आतंकवाद करोगे तो आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. पहली बार हमने उसको एक प्रभावी संदेश दिया है. 1971 के बाद हमने पहली बार बॉर्डर क्रॉस किया. दुनिया में कोई सवाल नहीं कर रहा, लेकिन यहां कुछ लोग पूछ रहे हैं.'

Advertisement
Advertisement