scorecardresearch
 

कांग्रेस नेताओं में भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने की होड़ मची है: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिग्विजय सिंह, कपिल सिब्बल और पी. चिदंबरम में जिस ढंग से हमारी सेना का मनोबल तोड़ने की होड़ लगी है, उसका फायदा पाकिस्तान उठा रहा है.

Advertisement
X
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-ANI)
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फोटो-ANI)

आतंकी ठिकानों पर किए गए वायु सेना की कार्रवाई पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा उठाए जा रहे सवाल और सबूत मांगने पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कड़ा जवाब दिया है. रविशंकर प्रसाद का कहना है कि दिग्विजय सिंह, कपिल सिब्बल और पी. चिदंबरम में जिस ढंग से हमारी सेना का मनोबल तोड़ने की होड़ लगी है, उसका फायदा पाकिस्तान उठा रहा है. यह नेता इस होड़ में लगे हैं कि ज्यादा मनोबल कौन तोड़ेगा.

रविशंकर प्रसाद का कहना है कि कांग्रेस के नेताओं के बयानों से बहुत पीड़ा पहुंची है. यह कौन सी कांग्रेस है, जिस कांग्रेस ने 1971 का युद्ध लड़ा था. 1965 में निर्णायक लड़ाई लड़ी थी. वही कांग्रेस है क्या. रविशंकर प्रसाद का कहना है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा की घटना को दुर्घटना बताया. शहादत के साथ क्रूर मजाक किया गया है. इतने बड़े आतंकी हमले को महज एक दुर्घटना बताना शहादत पर सवाल उठाने जैसा है.

Advertisement

उनका कहना कि दिग्विजय सिंह से और क्या उम्मीद कर सकते हैं. जाकिर नाईक को मानवता की प्रतिभूति बताते हैं दिग्विजय सिंह. ओसामा जी कहते हैं और हाफिज सईद को साहब कहकर बुलाते हैं, तो इनसे और क्या उम्मीद कर सकती है देश की जनता.

कानून मंत्री ने कपिल सिबल के बयान पर भी कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि कपिल सिबल वायु सेना की कार्रवाई सबूत मांगते हैं. कपिल सिब्बल का बयान भी हमारी सेना के खिलाफ है. यह तमाम बयान देश विरोधी मानसिकता वाले बयान है. भारतीय सेना पर विश्वास नहीं. पहले सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगे गए और अब वायु सेना की कार्रवाई पर सबूत मांगे जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि किस षड्यंत्र के साथ हो रहा है जो भी कहा जा रहा है, उसे पाकिस्तान में दिखाया जा रहा है. पाकिस्तान में इन नेताओं के बयानों की हेड लाइन बन रही है.

दिग्विजय सिंह ने दी सफाई

बता दें, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक ट्वीट मंगलवार को विवादों में आ गया. इस ट्वीट में उन्होंने पुलवामा दुर्घटना लिखा था. बाद में सफाई देते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमला था इसमें क्या शक है? लेकिन फिर से मोदी जी की Troll Army मूल प्रश्न का उत्तर देने से क़तरा रही है.

Advertisement
Advertisement