scorecardresearch
 

'मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान सैफई में जश्न मना रहे थे...', औरंगाबाद में ओवैसी ने अखिलेश पर साधा निशाना

ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मुज़फ्फरनगर के दंगों में 50 हजार लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए. आठ महीने से एक साल तक लोग तंबुओं में रहे, खुले आसमान के नीचे ठंड में रातें बिताईं. मैं उन कैंपों में गया, दो-तीन दिन तक वहां रुका, मैं लोगों के आंसू नहीं देख सका.

Advertisement
X
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो)
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी और उसके नेता अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला. ओवैसी ने 2013 के मुज़फ्फरनगर दंगों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उस दौरान अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और उनके शासन में 50 हजार से अधिक लोग बेघर हुए थे.

ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मुज़फ्फरनगर के दंगों में 50 हजार लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए. आठ महीने से एक साल तक लोग तंबुओं में रहे, खुले आसमान के नीचे ठंड में रातें बिताईं. मैं उन कैंपों में गया, दो-तीन दिन तक वहां रुका, मजलिस की ओर से राहत सामग्री दी, पैसे भी दिए. एक कैंप में जब मैं गया, तो वहां दस लोग बैठे थे. महिलाएं रो रही थीं. उन्होंने कहा कि हम तीन परिवार हैं और हमने अपनी बेटियों की शादी के लिए सामान इकट्ठा किया था, जिसे दंगाइयों ने लूट लिया. उनके आंसू देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए, मैं उन बहनों, हमारी माताओं के आंसू नहीं देख सका."

ओवैसी ने अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश में महिलाएं गन्ने के खेतों में दरिंदगी का शिकार हो रही थीं, तब अखिलेश यादव के परिवार ने सैफई महोत्सव में बॉलीवुड सितारों का डांस और गाना देखा. उन्होंने कहा, "65 साल की महिला के साथ भी अत्याचार हुआ. क्या कभी सुना है कि इतनी उम्र की महिला के साथ भी ऐसी घटना हो सकती है? और उस समय के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे. आज समाजवादी पार्टी के लोग हमारे औरंगाबाद की एकता को तोड़ने के लिए यहां आना चाहते हैं. उस समय 50 हजार लोग कपड़े के तंबुओं में रह रहे थे और अखिलेश यादव सैफई में फिल्मी सितारों को बुलाकर नाच-गाना देख रहे थे."

Advertisement

ओवैसी ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी आज औरंगाबाद की एकता को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने समाजवादी पार्टी को "दीमक" करार देते हुए कहा कि वे हमारे एकजुट किले को कमजोर करना चाहते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement