scorecardresearch
 

'सैलजा हमारी बहन हैं, उन्हें कांग्रेस से कोई नाराजगी नहीं...', बोले भूपेंद्र हुड्डा

भूपेंद्र हुड्डा ने नायब सैनी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सैनी झूठ की दुकान चला रहे हैं, वो सुबह झूठ बेचना शुरू कर देते हैं. कांग्रेस को प्रदेश में भारी जन समर्थन मिल रहा है.

Advertisement
X
कुमारी सैलजा और भूपेंद्र हुड्डा (फाइल फोटो)
कुमारी सैलजा और भूपेंद्र हुड्डा (फाइल फोटो)

दिग्गज कांग्रेस लीडर और लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाने पर भूपेंद्र हुड्डा ने बड़ा बया दिया है. रोहतक स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "सैलजा कुमारी कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बैठक बुला रही हैं. वो कांग्रेस की सीनियर नेता और हमारी बहन हैं, उन्हें कोई नाराजगी नहीं है."

भूपेंद्र हुड्डा ने नायब सैनी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सैनी झूठ की दुकान चला रहे हैं, वो सुबह झूठ बेचना शुरू कर देते हैं. कांग्रेस को प्रदेश में भारी जन समर्थन मिल रहा है. 

उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में नशे से पंजाब से भी ज्यादा मौतें हुई हैं. बीजेपी के पास कुछ बताने को नहीं है, बेड़ा गर्क कर दिया है. हमने जो भी ऐलान किए हैं, सूबे में सरकार बनने के बाद सब पूरा किया जाएगा.

क्या कांग्रेस से नाराज हैं कुमारी सैलजा?

हरियाणा चुनाव पर आज तक की चुनावी चर्चा 'पंचायत हरियाणा' में कुमारी सैलजा ने बोलते हुए इशारों-इशारों में पार्टी से नाराजगी जताई है. कुमारी सैलजा से जब सवाल किया गया कि क्या वो कांग्रेस की परिस्थितियों से नाराज हैं? इस पर उन्होंने कहा, 
"नाराजगी की बात नहीं है लेकिन कुछ बातें तो हो जाती हैं, अंदरुनी बात होती तो है, लेकिन उसका इससे कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ रही है, कांग्रेस के साथ हरियाणा के लोग आगे बढ़ रहे हैं. लोग हमारे तरफ देख रहे हैं."

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सारा देश बोल रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. मैं समझती हूं कि उसमें थोड़ा-बहुत योगदान सैलजा का भी होगा. उससे ज्यादा कांग्रेस वर्कर का योगदान ग्राउंड पर ज्यादा होगा.

"थोड़ा ढक्कन तो लगाना भी पढ़ता है"

कुमारी सैलजा मांगे कांग्रेस पार्टी से हिसाब? आखिर सैलजा प्रचार क्यों नहीं कर रही हैं? इस सवाल पर सैलजा ने कहा, "प्रचार के लिए पहले निकले हैं और आगे अब निकलेंगे.शुरू में कैंडिडेट्स भी अपने काम में बिजी होते हैं. नॉमिनेशन के समय में भी में पहुंच नहीं सकी. कुछ बाते होती हैं पार्टी में, उसे पब्लिस में शेयर करना अच्छा नहीं होता है पार्टी डिसिप्लेन भी होता है."

टिकट बंटवारे में सैलजा के उम्मीदवारों को वरीयता ना मिलने के सवाल पर सैलजा ने कहा, 'अपनी अपनी सिफारिश सभी देते हैं. अंत में किसका क्या होता है और किस्मत किसकी चमकती है ये उस समय तय करता है. कुछ चीजें होती हैं पार्टी में और ये हर चुनाव में होती हैं.' इस पर जब शैलजा से सवाल किया गया कि आप तो ढक्कन लगा रही हैं? उन्होंने कहा, 'थोड़ा ढक्कन तो लगाना भी पढ़ता है पार्टी के लिए..'

कुमारी सैलजा का पूरा बयान पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement