scorecardresearch
 

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: एबीवीपी ने की वापसी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने रविवार को संयुक्त सचिव का पद जीतकर जवाहर लाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) में वापसी की. संयुक्त सचिव का पद एबीवीपी के सौरभ शर्मा ने जीता है.

Advertisement
X
JNU students
JNU students

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने रविवार को संयुक्त सचिव का पद जीतकर जवाहर लाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) में वापसी की. संयुक्त सचिव का पद एबीवीपी के सौरभ शर्मा ने जीता है.

अध्यक्ष पद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के कन्हैया कुमार ने जीता है . वहीं, उपाध्यक्ष और महासचिव के पदों पर एआईएसएफ का दबदबा बरकरार है. ये पद क्रमश: शहला राशिद शोरा और राम नागा ने जीते हैं.

जेएनयू में शुक्रवार को हुए छात्र संघ चुनाव में 53.3 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें पिछले साल से मामूली गिरावट आई है. पिछले साल 54.58 फीसदी मतदान हुआ था.

जवाहरलाल नेहरू छात्र संघ के केंद्रीय पैनल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए कुल 22 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़े थे.

जेएनयूएयू चुनाव के सीईसी प्रवीण थपलियाल ने बताया, अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाले कन्हैया कुमार को कुल 1029 मत मिले और उन्होंने आईसा के विजय कुमार को हराया है , जिन्हें 962 मत मिले और वह 67 मतों के अंतर से चुनाव हार गए.

Advertisement

नतीजों पर एक नजर:

प्रेसिडेंटड

AISF: 1029
AISA: 962
SFI: 549
DSF: 326
ABVP: 924

वाइस प्रेसिडेंटड

AISA: 1387
ABVP: 1153
SFI: 1085

जनरल सेक्रेटरी

AISA: 1159
ABVP: 946
SFI: 864
DSF - 542

ज्‍वाइंट सेक्रेटरी

ABVP: 1154
AISA: 1126
SFI: 860

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement