GSEB HSC Result, gseb.org LIVE Updates: गुजरात सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा (GSEB HSC result 2025) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, गुजरात 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 10.30 बजे www.gseb.org पर जारी कर दिए गए हैं. GSEB ने अपनी वेबसाइट पर पर इसकी जानकारी दे दी है और लिंक भी एक्टिवेट कर दिया गया है, जहां उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
रिजल्ट जारी हो गया है. ऐसे में हम आपको दे रहे हैं रिजल्ट अनाउंसमेंट से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स. रिजल्ट से जुड़ी हर एक जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ, जहां आपको सबसे पहले GSEB HSC Result की लाइव अपडेट मिलेगी...
HSC Science, GUJCET - 2025 & HSC General Feb-Mar-2025 Exam Result LIVE Updates:
इस साल साइंस स्ट्रीम में 83.51% परीक्षार्थी पास हुए हैं, जबकि जनरल स्ट्रीम में 93.7% विद्यार्थी पास हुए हैं. इस साल छात्रों का पास प्रतिशत 83.79 फीसदी रहा है जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 83.20 फीसदी रहा है.
GSEB HSC result 2024 में 82.45% (साइंस) और 91.93% (जनरल) विद्यार्थी पास हुए थे. इसके अलावा 2023 में 73.27% (साइंस) और 65.58 % (जनरल) पास प्रतिशत रहा था.
गुजरात 12वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार अपने नतीजों का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. अगर आप सबसे पहले अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो www.gseb.org पर जाएं, जहां लिंक एक्टिवेट हो गया है.
GSEB HSC Result: कैसे देखना होगा अपना रिजल्ट?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
वेबसाइट खोलते ही होमपेज पर ही आपको रिजल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा.
इसके बाद HSC Science, GUJCET - 2025 & HSC General Feb-Mar-2025 Exam Result का ऑप्शन आएगा.
इस पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर भरकर अपना रिजल्ट चेक कर लें.
बोर्ड की ओर से HSC Science के साथ साथ GUJCET - 2025 और HSC General Feb-Mar-2025 Exam परीक्षा के रिजल्ट भी जारी किए गए हैं. ये रिजल्ट भी gseb.org पर ही देखे जा सकेंगे.