scorecardresearch
 

जब घर से हॉस्टल आओ तो जरूर मिलती हैं ये 7 चीजें...

घर से हॉस्टल वापसी हुई है तो सामान में पेट पूजा की कुछ खास चीजें जरूर आई होंगी. जानते हैं ऐेसे ही कुछ हिट फूड आइटम्स के बारे में जो हॉस्टल में रहने वालों के लिए अक्सर पैक होकर आते हैं :

Advertisement
X
students in hostel
students in hostel

हॉस्‍टल लाइफ में पूरी तरह सेट हो पाना आसान नहीं होता है. इसकी वजह यहां बने कायदे-कानून की दीवार होती है. इस लाइफ में जो चीज सबसे ज्‍यादा याद आती है वह है घर का खाना. हर रोज घर का खाना तो मिल नहीं सकता है ऐसे में घर के बने स्‍नैक्‍स से काम चलाते हैं.

इन स्‍नैक्‍स से घर के खाने की कमी भी पूरी हो जाती है और पेट पूजा भी आसानी से हो जाती है. जानिए ऐसी 7 चीजों के बारे में जो हॉस्टल में रहने वाले हर स्टूडेंट के घर से अक्सर पैक होकर आती हैं:

1. बेसन के लड्डू
बेसन के लड्डू अपने साथ लाना कोई भी स्‍टूडेंट नहीं भूलता है. ये एक ऐसी चीज होती है, जिसको खाने पर सबकी निगाहें टिकी रहती हैं. बस आने की देरी है और दो मिनट में डिब्‍बे से सारे लड्डू खत्‍म.

Advertisement

2. मट्ठी
इसे आप कई दिनों तक साथ रख सकते हैं. रात में पढ़ाई करते हुए या फिर चाय के साथ इसे खाने का अपना ही मजा है.

3. नमकीन
घर की बनी नमकीन के दीवाने सभी होते हैं. सुबह की चाय के साथ नमकीन खाना दिन की अच्‍छी शुरुआत जैसा महसूस होता है. यही वजह है कि घर से आए बैग में नमकीन का बॉक्‍स होना बहुत जरूरी है.

4. मिनी समोसे
मिनी समोसे खाने में जितने टेस्‍टी होते हैं. इन्‍हें कई बार खाना अच्‍छा नहीं होने पर इनको खाने का एक अलग ही मजा है.

5. घी
जब घर जाओ और घरवाले बैग में घी साथ नहीं रखें ऐसा होना संभव नहीं है. मां-पापा भी सोचते हैं कम से कम घर का खाना न सही बच्‍चा घी खाएगा तो सेहत ठीक रहेगी. ये खाने और सेहत के साथ मां को तसल्‍ली देने का काम भी करता है.

6. अचार
घर का अचार स्‍टूडेंट्स के बीच सबसे ज्‍यादा ऑन डिमांड होता है. बाहर के खाने में स्‍वाद को बढ़ाने के लिए अचार का होना बहुत कारगर होता है.

7. घर का खाना: जब भी कोई घर जाता है तो साथ में खाने की दूसरी चीजों के साथ घर का खाना लाना नहीं भूलता है. इसमें आलू की कचौड़ी, मटर की कचौड़ी फेवरेट लिस्‍ट में हैं.

Advertisement
Advertisement