scorecardresearch
 

12वीं के बाद ये 5 सस्ते कोर्स बनाएंगे करोड़पति

12वीं में कम मार्क्स आए हैं या महंगे कोर्स करने को जेब मंजूरी नहीं दे रहा तो यहां हम कुछ ऐसे विकल्प लेकर आए हैं, जो सस्ते तो है ही इसमें आपको फटाफट नौकरी भी मिलेगी.

Advertisement
X
सस्ता कोर्स और लाखों की कमाई, 12वीं के बाद ये कोर्स बनाएंगे करोड़पति
सस्ता कोर्स और लाखों की कमाई, 12वीं के बाद ये कोर्स बनाएंगे करोड़पति

12वीं में कम मार्क्स आए हैं या महंगे कोर्स करने को जेब मंजूरी नहीं दे रहा तो यहां हम कुछ ऐसे विकल्प लेकर आए हैं, जो सस्ते तो है ही इसमें आपको फटाफट नौकरी भी मिलेगी. यहां तक कि ये कोर्स करने के बाद आप अपना स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं. आपको करोड़पति बनने में देर नहीं लगेगी...

20 साल के हो गए हैं, तो करियर से जुड़ी ये 5 जरूरी बातें जान लें

1. इंटीरियर डिजाइनिंग

रचनात्मक कार्यों में मन लगता है और आपको डिजाइनिंग, पेंटिंग में मन लगता है तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्‍लोमा कर सकते हैं. डिप्‍लोमा शॉट टर्म कोर्स के रूप में आपको जल्‍द ही अर्निंग के मौके देगा. आप अपना फर्म भी खोल सकते हैं.

2. एनीमेशन और मल्‍टीमीडिया कोर्सेज

एनीमेशन और मल्‍टीमीडिया कोर्सेज महंगे होते हैं, लेकिन आप किसी प्रोफेशनल इंस्‍टीटृयूट से डिप्‍लोमा कोर्स करके एक बेहतर कॅरियर ऑप्‍शन चुन सकते हैं. जॉब के ऑप्‍शन इस फील्‍ड में भी बहुत हैं, बशर्ते आप क्रिएटिव और इंट्रेस्‍टेड हों.

Advertisement

बिल गेट्स ने बताया इन क्षेत्रों में पढ़ाई कर बन सकते हैं करोड़पति

3. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग

अगर साइंस फील्‍ड से हैं, और आपकी रुचि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या ऐप बनाने में है तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. शॉर्ट टर्म कोर्स कम पैसे में होगा जॉब लगना भी आसान है.

4. योग में करियर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग पर जोर देते हैं. स्वस्थ रहने के लिए वो लोगों को योग करने की सलाह भी देते हैं. इन दिनों लोगों में योग के प्रति जागरुकता भी बढ़ी है. ऐसे में आप योग को करियर के तौर पर अपना सकते हैं. आपको इसके लिए कोर्स के साथ प्रैक्‍टिस की भी बहुत जरूरत होगी. 12वीं के बाद छोटा सा कोर्स करके इसमें आप धीरे-धीरे आगे बढ़ सकते हैं.

बड़ी जेब, बड़े दिल वाले हैं बिल गेट्स...जानिए क्‍यों भारत के लिए हैं खास!

5. जिम इंस्‍ट्रक्‍टर

फिटनेस को लेकर आजकल लोग बेहद जागरूक हो रहे हैं. लिहाजा आप जिम में इंस्‍ट्रक्‍टर भी आप हो सकते हैं. लेकिन यहां भी इंट्रेस्‍ट का ही सवाल है. यह एक बेहतर करियर ऑप्‍शन है. आप 6 से 8 महीने के कोर्स में आप किसी भी बड़ी जिम में ट्रेनर इंस्‍ट्रक्‍टर हो सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement