scorecardresearch
 

AP Inter Results 2024 Out: resultsbie.ap.gov.in पर जारी हुआ आंध्र प्रदेश फर्स्ट ईयर-सेकेंड ईयर का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

resultsbie.ap.gov.in, Manabadi AP Inter Results 2024 Declared: आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जाम (IPE) फर्स्ट ईयर के लिए 5 लाख से अधिक छात्रों ने और सेकेंड ईयर की परीक्षा के लिए 5.35 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Manabadi AP Inter Results 2024 Declared: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने आज सुबह 11 बजे आंध्र प्रदेश बोर्ड फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. जो छात्र मार्च-अप्रैल 2024 में आयोजित हुए इंटर बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक सकते हैं. इस साल आंध्र प्रदेश सेकेंड ईयर की परीक्षा में जनरल स्टूडेंट्स का प्रतिशत 78% और फर्स्ट ईयर के जनरल स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 67% रहा है.

इस साल, आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जाम (IPE) फर्स्ट ईयर के लिए  1 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे, और सेकेंड ईयर के इंटरमीडिएट एग्जाम 2 मार्च से 20 अप्रैल तक आयोजित की गए थे. इसके अलावा, IPE 2024 परीक्षा में लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. 

इन वेबसाइट्स पर चेक करें एपी बोर्ड रिजल्ट
http://results.apcfss.in/
https://resultsbie.ap.gov.in/

AP Inter 1st year-2nd year Result 2024 Direct Link

छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.ध्यान दें कि छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट बाद में अपने स्कूल से ही मिलेगी.

AP Inter Results 2024 at bie.ap.gov.in: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Results' टेब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करते ही आपकी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे चेक करें और डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

Advertisement

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के चलते लागू आचार संहिता के कारण आज राज्य के शिक्षा मंत्री बोत्चा सत्यनारायण परिणाम घोषित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं पहुंचे थे. लोकसभा चुनाव जल्द ही शुरू होने वाले हैं. प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक छात्रों ने और द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए 5.35 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement