scorecardresearch
 

CGBSE 12th Exam 2021: इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का सब्मिशन आज से शुरू

CGBSE 12th Exam 2021: आंसर शीट जमा करने की समय सीमा आज 06 जून से शुरू हुई है. जिन छात्रों ने 01 जून का अपने स्‍कूल से पेपर और आंसर शीट लिए थे, उन्‍हें आज शाम तक आंसर शीट जमा करना अनिवार्य है.

Advertisement
X
CGBSE 12th Exam 2021:
CGBSE 12th Exam 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉपियां 10 जून तक सब्मिट की जा सकेंगी
  • रिजल्‍ट की डेट की घोषणा जल्‍द की जाएगी

CGBSE 12th Exam 2021: जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए देश के अधिकांश राज्‍यों में बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, वहीं छत्‍तीसगढ़ बोर्ड एग्‍जाम फ्रॉम होम की तर्ज पर परीक्षाएं करा रहा है. छात्रों को स्‍कूल से घर के लिए क्‍वेश्‍चन पेपर और आंसर शीट दी जा रही हैं जिसे हल करके छात्र अपने स्‍कूल में वापस जमा कर सकते हैं. कॉपियां बांटने की समय सीमा 05 जून तक थी जो अब खत्‍म हो चुकी है और बोर्ड अब आंसर शीट जमा करने का काम शुरू कर रहा है.

आंसर शीट जमा करने की समय सीमा आज 06 जून से शुरू हुई है. जिन छात्रों ने 01 जून को अपने स्‍कूल से पेपर और आंसर शीट ली थीं, उन्‍हें आज शाम तक आंसर शीट जमा करना अनिवार्य है. इसी प्रकार जिन छात्रों ने आखिरी दिन यानी 05 जून को पेपर और आंसर शीट ली हैं वे 10 जून तक इसे जमा कर सकेंगे. छात्रों को अधिकतम 5 दिन के समय में पेपर हल करना है और आंसर शीट जमा करनी है.

आंसर शीट जमा करने के लिए भी स्‍वयं उपस्थिति का नियम लागू है. छात्रों को खुद एग्‍जाम सेंटर पर आकर पेपर जमा करना होगा और अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी. केवल कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए अपने स्‍थान पर अभिभावकों को भेजने की अनुमति है. 10 जून तक सभी छात्रों की आंसर शीट जमा कर लेने के बाद बोर्ड रिजल्‍ट की डेट की घोषणा करेगा. कोई भी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement