scorecardresearch
 

बिहार में 28 फरवरी से फिर शुरू होगा मिड-डे मील, 3 महीने के कैच-अप कोर्स की भी घोषणा

Bihar Mid-Day Meal Resume: राज्‍य में मार्च 2020 से ही मिड डे मील योजना बंद है. हालांकि, सरकार के निर्देशानुसार बच्‍चों के अभिभावकों को सूखा राशन बांटा जा रहा है और खाना पकाने के लिए निर्धारित राशि भी बच्‍चों के बैंक खाते में भेजी गई है.

Advertisement
X
Bihar Mid-day Meal Scheme:
Bihar Mid-day Meal Scheme:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोमवार से शुरू होगी मिड-डे मील योजना
  • 3 महीने के कैच-अप कोर्स की भी घोषणा

Bihar Catch-Up Course: बिहार शिक्षा विभाग ने कोरोना के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए छात्रों के लिए तीन महीने का कैच-अप कोर्स आयोजित करने की घोषणा की है. इसके तहत 3 महीनों में छात्रों को छूटा हुआ कोर्स पढ़ाया जाएगा और इस बात का ध्‍यान रखा जाएगा कि लंब‍े समय तक बंद रहे स्‍कूलों के चलते जो लर्निंग गैप आया है, उसे भरा जा सके. इसके साथ ही बिहार में 28 फरवरी से मिड डे मील योजना भी फिर से शुरू करने की घोषणा की गई है.

शिक्षा विभाग के सचिव संजय कुमार ने इसकी घोषणा की. उन्‍होंने कहा, "स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है और बिहार शिक्षा विभाग 3 महीने के कैच-अप कोर्स की मदद से पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने की पूरी कोशिश कर रहा है. कोरोना महामारी ने छात्रों के पोषण पर भी बुरा प्रभाव डाला है. इसलिए 28 फरवरी से मिड डे मील योजना भी शुरू की जा रही है."

जारी नोटिस के अनुसार, मार्च 2020 से ही मिड डे मील योजना बंद है. हालांकि, सरकार के निर्देशानुसार बच्‍चों के अभिभावकों को सूखा राशन बांटा जा रहा है और खाना पकाने के लिए निर्धारित राशि भी बच्‍चों के बैंक खाते में भेजी गई है. राज्‍य में अब 28 फरवरी से मिड डे मील योजना फिर से शुरू की जाएगी. मिड डे मील का वितरण कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement