scorecardresearch
 

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में निकली वैकेंसी, 15 दिसंबर तक करें आवेदन

दिल्ली मेट्रो काॅरपोरेशन लिमिटेड ने नोएडा मेट्रो कॉरपोरेशन के लिए नॉन इग्ज़िक्यटिव के लिए वैकेंसी निकाली है जिसके लिए यंग, डाइनैमिक और मोटिवेटड लोगों की जरूरत है. इनकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए...

Advertisement
X
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड

दिल्ली मेट्रो काॅरपोरेशन लिमिटेड ने नोएडा मेट्रो कॉरपोरेशन के लिए नॉन इग्ज़िक्यटिव के लिए वैकेंसी निकाली है जिसके लिए यंग, डाइनैमिक और मोटिवेटड लोगों की जरूरत है. आवेदन कर्ता भारतीय होना चाहिए.

कुल पद और उनके नाम:
1. Station Controller/ Train Operator (SC/TO) : 194 posts (UR-99, OBC-52, SC-40, ST-03, DFF-03, ExS-09, Women-38)
2. Customer Relations Assistant (CRA) : 65 posts (UR-34, OBC-17, SC-13, ST-01, DFF-01, ExS-03, Women-13)
3. Jr. Engineer (Electrical) : 59 posts (UR-31, OBC-15, SC-12, ST-01, DFF-01, ExS-02, Women-11)
4. Jr. Engineer (Electronics) : 63 posts (UR-32, OBC-17, SC-13, ST-01, DFF-01, ExS-03, Women12)
5. Jr. Engineer (Mechanical) : 18 posts (UR-11, OBC-04, SC-03, Women-03)
6. Jr. Engineer (Civil) : 20 posts (UR-11, OBC-05, SC-04, ExS-01, Women-04)
7. Account Assistant : 08 posts (UR-05, OBC-02, SC-01, Women-01, PWD-01)
8. Office Assistant : 06 posts (UR-04, OBC-01, SC-01, Women-01) 9. Stenographer : 01 post
10. Maintainer : 311 posts

आवेदन की फीस
जनरल और ओबीसी आवेदकों को को 400 रुपये और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत 150 रुपये का चालान SBI बैंक में जमा करना होगा.

कैसे करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया: सभी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करें.
आवेदन की अंतिम तिथिः 15 दिसंबर

अधिक जानकारी के लिए http://eapplicationonline.com/NMRC2016/View/Index.aspx पर लॉग-इन करें.

Advertisement
Advertisement