scorecardresearch
 

Govt Jobs: राजस्थान SIHFW में 3000 से ज्यादा सरकारी नौकरी, लड़कियां भी कर सकेंगी अप्लाई

SIHFW Rajasthan Recruitment 2022: राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर (SIHFW) ने कई पदों पर 3000 से ज्यादा खाली पदों को भरने के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. मेडिकल फील्ड की लड़कियों के लिए 1000 से ज्यादा हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2022 है.

Advertisement
X
SIHFW Rajasthan Recruitment 2022: 15 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन
SIHFW Rajasthan Recruitment 2022: 15 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

Govt Jobs, Sarkari Naukri 2022: राजस्थान में बंपर सरकारी नौकरी पाने का मौका है. राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर (SIHFW) महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM), सहायक रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन पदों पर 3000 से ज्यादा खाली पद भरने वाला है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार शिफू की आधिकारिक वेबसाइट sihfwrajasthan.com या rajswasthya.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर ने फिलहाल शॉर्ट नोटिस जारी कर इस भर्ती की सूचना दी है.शॉर्ट नोटिस में खाली पदों की संख्या, आयु सीमा, आवेदन की आखिरी तारीख की जानकारी दी है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों डिटेल्ड नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा. ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर 2022 तक चलेंगे. इस आधार पर डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की उम्मीद है.

SIHFW Rajasthan Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

  • महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) - 1155 पद
  • लैब टेक्नीशियन - 1015 पद
  • असिस्टेंट रेडियोग्राफर - 944 पद

कुल खाली पदों की संख्या - 3214

SIHFW Rajasthan Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदकों की उम्र 01 जनवरी 2023 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. राज्य सरकार के नवीनतम दिशा-निर्देशानुसार आरक्षण मिलेगा.पोस्ट वाइज एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा.

Advertisement

जरूरी सलाह
इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को जरूरी सलाह दी गई है कि वे भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए वेबसाइट्स sihfwrajasthan.com या rajswasthya.nic.in पर नजर बनाए रखें.

SIHFW Rajasthan Recruitment 2022: यहां देखें शॉर्ट नोटिस

 

 

Advertisement
Advertisement