scorecardresearch
 

JEE Main Admit Card 2023: जेईई मेन एग्‍जाम 24 जनवरी से, एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक यहां होगा लाइव

JEE Main Admit Card 2023: परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड उम्मीदवार BE, BTech पेपर के लिए JEE Main Paper 1 में शामिल होंगे, जबकि BArch और BPlanning पेपर क्रमशः पेपर 2A और पेपर 2B के रूप में अलग-अलग आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement
X
JEE Main Admit Card 2023
JEE Main Admit Card 2023

JEE Main Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 24 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2023) जनवरी सेशन की परीक्षा आयोजित करेगी. परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड उम्मीदवार BE, BTech पेपर के लिए JEE Main Paper 1 में शामिल होंगे, जबकि BArch और BPlanning पेपर क्रमशः पेपर 2A और पेपर 2B के रूप में अलग-अलग आयोजित किए जाएंगे.

NTA जल्द ही JEE Main 2023 जनवरी सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि वे जेईई एडमिट कार्ड पर छपे डिटेल्‍स को ध्यान से चेक करें. एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी होने की स्थिति में, उम्मीदवारों को अधिकारियों को तुरंत 011- 40759000/ 011- 69227700 पर सूचित करना होगा या jeemain@nta.ac.in पर मेल करना होगा.

JEE Main Admit Card 2023: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: होमपेज पर जेईई मेन सेशन 1 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्‍टेप 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
स्‍टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी लेना होगा.

Advertisement

JEE Main 2023 एग्‍जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) और संख्यात्मक प्रश्न शामिल होंगे. पेपर 1- जेईई मेन्स के बीई, बीटेक पेपर में तीन सेक्‍शन शामिल होंगे- गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान और इसमें 90 प्रश्न शामिल होंगे. पेपर 2A- BArch पेपर में तीन सेक्‍शन होंगे- गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग और इसमें 82 प्रश्न होंगे. पेपर 2B- BPlanning पेपर में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और योजना आधारित प्रश्न शामिल होंगे और इसमें 105 प्रश्न होंगे.

यहां मिलेगा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

 

Advertisement
Advertisement