scorecardresearch
 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- रुड़की (IIT-Roorkee)

IT Roorkee को 2001 में भारत के सातवें इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IIT) के रूप में मान्‍यता दी गई.

Advertisement
X
IIT Roorkee
IIT Roorkee

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee या IITR) को 1948 से 2001 तक यूनिवर्सिटी ऑफ रुड़की और 1853 से 1948 के दौरान थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग के नाम से जाना जाता था. ब्रिटिश इंडिया के लेफ्टिनेंट गवर्नर सर जेम्‍स थॉमसन द्वारा 1847 में स्‍थापित इस कॉलेज को 1949 में यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया और 2001 में इसे भारत के सातवें इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IIT) के रूप में मान्‍यता दी गई. इंडिया टुडे-नीलसन बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2015 में IIT रुड़की को भारत का चौथा बेस्‍ट इंजीनियरिंग कॉलेज का दर्जा दिया गया है.

IIT रुड़की दुनिया के बेहतरीन इंस्टीट्यूट में से एक है, जो टेक्नोलॉजी के सभी क्षेत्रों में अपना अहम योगदान देता है. इसे साइंस, टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग के फील्ड में रिसर्च और शिक्षा के लिए ट्रेंड-सेटर माना जाता है.

पता- इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की, उत्तराखंड, पिन- 247667
ईमेल आईडी- regis@iitr.ernet.in
वेबसाइट- www.iitr.ac.in
फोन नं: +91- 01332-285311

Advertisement
Advertisement