scorecardresearch
 

दहेज की खातिर ससुरालियों ने बहू को जहर देकर मार डाला

यूपी के रामपुर में दहेजलोभी ससुराल वालों ने एक महिला को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. मृतका के परिजनों ने उसके पति समेत चारों लोगों को नामजद कराया है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में दहेजलोभी ससुराल वालों ने एक महिला को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. मृतका के परिजनों ने उसके पति समेत चारों लोगों को नामजद कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मामला रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाले कुलदीप का विवाह पांच साल पहले जनपद मुरादाबाद निवासी रामश्रीश की बेटी सोनी के साथ हुआ था. रामश्रीश ने अपनी लाड़ली को अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज़ देकर पति के साथ घर से रुखसत किया था.

मगर शादी के कुछ दिन बाद ही कुलदीप और उसके घर वालों ने दहेज़ कम लाने का ताना देकर सोनी को प्रताडित करना शुरू कर दिया. इस दौरान सोनी के लाचार पिता ने उसके ससुरालियों को कई हजार रुपये की एक भैंस लाकर भी दी थी. मगर उसके वाबजूद ससुराल वालों की भूख नहीं मिटी. और दहेज लोभियों ने सोनी को ज़हर देकर मार डाला.

Advertisement

इस बात की सूचना मिलते ही परिजन भी रामपुर पहुंच गए. जहां रामश्रीश ने सोनी के पति कुलदीप समेत उसके ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मृतका के ससुराल वाले फरार हो गए हैं.

रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मृतका सोनी के परिजनों की तहरीर पर उसके पति कुलदीप सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement