scorecardresearch
 

अस्पताल के बाथरूम में बच्चे को जन्म देकर मां हुई ग़ायब, CCTV देख रही पुलिस

नोएडा के सेक्टर 24 में स्थित ईएसआई अस्पताल के बाथरूम में बच्चे को जन्म देने के बाद मां फरार हो गई. बच्ची अस्पताल के लोगों को रोती मिली. जब काफी देर इंतजार के बाद महिला वहां नहीं पहुंची तो पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

Advertisement
X
बच्ची अस्पताल की देखरेख में है
बच्ची अस्पताल की देखरेख में है

नोएडा के एक अस्पताल के बाथरूम में बच्ची को जन्म देने के बाद मां द्वारा छोड़कर चले जाने का मामला सामने आया है. बच्ची को जन्म देने के तुरंत बाद बच्चे को रोता छोड़कर जाने की घटना के बारे में सुनकर लोग हैरान हैं. वहीं, नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है.   

नोएडा का है जहां शुक्रवार शाम लगभग 3:30 बजे नोएडा के सेक्टर 24 में स्थित ईएसआई अस्पताल के बाथरुम से अचानक एक बच्चे की किलकारियां गूंजने लगी. अस्पताल का स्टाफ जब बाथरुम में पहुंचा तो वहां एक बच्ची रो रही थी. स्टाफ को समझते देर नहीं लगी कि किसी महिला ने नवजात बच्ची को बाथरूम में जन्म दिया है और वहीं छोड़कर चली गई है.

काफी इंतजार के बाद जब महिला वापस नहीं आई तो अस्पताल प्रशासन ने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में जांच शुरू कर दी है. वहीं अस्पताल में ही भर्ती किसी महिला पर शक जताया जा रहा है.

Advertisement

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस बच्ची का जन्म लगभग 3 से 4 बजे के बीच हुआ है. जब इमरजेंसी में किसी की नजर पड़ी तो हमें सूचना मिली. इसके बाद हमने तुरंत पुलिस को कॉल किया.

Advertisement
Advertisement