scorecardresearch
 

Gaurav Chandel Murder Case: सामने आई गौरव चंदेल हत्याकांड के मास्टरमाइंड की तस्वीर, पत्नी गिरफ्तार

Gaurav Chandel Murder Case: गौरव चंदेल हत्याकांड में कई दिन खाली हाथ रहने के बाद यूपी पुलिस को अब कुछ कामयाबी हासिल हो रही है. रविवार को 2 अभियुक्तों के गिरफ्तार करने के बाद अब इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड आशु जाट की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है.

Advertisement
X
Gaurav Chandel Murder Case: हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार (फोटो-अरविंद)
Gaurav Chandel Murder Case: हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार (फोटो-अरविंद)

  • गिरफ्तार आरोपी उमेश मिर्ची गैंग का सक्रिय सदस्य
  • हत्याकांड का मास्टरमाइंड की पत्नी पूनम भी गिरफ्तार
  • उमेश रिवाल्वर छीनकर भाग रहा था, फायरिंग में घायल

गौरव चंदेल हत्याकांड की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही है. हत्याकांड का मास्टरमाइंड आशु जाट उर्फ प्रवीन बताया जा रहा है. गाजियाबाद के मसूरी का रहने वाला आशु जाट अपना गैंग चलाता है.

आशु जाट अपने गैंग के जरिए वेस्टर्न यूपी और एनसीआर में लूट, मर्डर, कार जैकिंग की वारदात को अंजाम देता है. फिलहाल आशु जाट फरार है, लेकिन आशु की बीवी पूनम को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पत्नी के साथ ही एक और आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली

यूपी पुलिस ने गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में रविवार को पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने मिर्ची गैंग के सदस्य उमेश और 2 लाख के इनामी बदमाश आशु जाट की पत्नी पूनम को पकड़ा. पुलिस मुठभेड़ में उमेश के पैर में गोली लगी है.

Advertisement

हालांकि मुठभेड़ के दौरान उमेश पुलिस की रिवाल्वर छीनकर भाग रहा था. ये खुलासा हापुड़ के एसपी संजीव सुमन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. हापुड़ की SOG टीम और थाना धौलाना पुलिस को रविवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी.

7 जनवरी को हुई थी हत्या

ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी और एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत गौरव चंदेल की 7 जनवरी को उनके घर के पास ही लूट के बाद हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज हत्याकांड के मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के बाद उमेश को पुलिस लैपटॉप, मोबाइल और हथियार बरामद करने के लिए हापुड़ के धौलाना इलाके में ले गई. इस दौरान उमेश ने दारोगा की पिस्टल छीन ली और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

इसे भी पढ़ें--- ऐसे पकड़े गए गौरव चंदेल हत्याकांड के आरोपी, हापुड़ एसपी ने बताई पूरी कहानी

इस बीच पुलिस की जवाबी फायरिंग में उमेश के दोनों पैरों में गोली लग गई. उसे अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि उमेश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

मिर्ची गैंग का सक्रिय सदस्य है उमेश

उमेश के कब्जे से सरकारी पिस्टल, थाना कविनगर से लूटी गई कार की चाबी, चोरी की बाइक और एक अवैध पिस्टल समेत 3 कारतूस बरामद किया गया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- Gaurav Chandel Murder Case: 9 दिन बाद मिली कार, घटनास्थल से 40 KM दूर बरामद

गिरफ्तार उमेश अभियुक्त मिर्ची गैंग का सक्रिय सदस्य है, जिसके विरुद्ध अलग-अलग जिलों में हत्या, लूट के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

उमेश बुलंदशहर के शिकारपुर थाना अंतर्गत रायपुर का रहने वाला है. उसके साथ जो महिला गिरफ्तार हुई है, वह आशु जाट की पत्नी है. उसका नाम पूनम है और वह गाजियाबाद जिले के कविनगर की रहने वाली है.

Advertisement
Advertisement