scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा में BJP कार्यकर्ता को घर से उठाया और कर दी हत्या

BJP worker killed in greater noida ग्रेटर नोएडा में एक शव के मिलने से सनसनी फैल गई. बाद में शव की पहचान बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर की गई है. मृतक पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे.

Advertisement
X
मृतक बीजेपी कार्यकर्ता धर्मेंद्र उर्फ धर्मी
मृतक बीजेपी कार्यकर्ता धर्मेंद्र उर्फ धर्मी

ग्रेटर नोएडा में दादरी कोतवाली क्षेत्र के रूपबांस बाइपास पर शव मिलने से सनसनी फैल गई. शुरुआती जांच में सामने आया कि शव बीजेपी कार्यकर्ता धर्मेंद्र उर्फ धर्मी का है और इसपर बादलपुर थाने में लगभग एक दर्जन मुकद्दमे भी दर्ज हैं.

सुबह करीब 6 बजे दादरी पुलिस को सूचना मिली कि रूपबांस बाई-पास पर किसी का शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बादलपुर निवासी मृतक धर्मेंद्र की उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कल सड़क पर ही धर्मेंद्र की कहासुनी किसी बात लेकर रणदीप गैंग के गुर्गों से हो गई. शाम को उस गैंग का ही सदस्य बबली नागर आया और धर्मी को उनके घर से उठाकर ले गया.

Advertisement

मृतक के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत में भी रणदीप गैंग के बबली का ही नाम लिया गया है. साथ ही उन्होंने बबली पर धर्मी को घर से उठाकर ले जाने और हत्या करने की पुष्ट‍ि की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर  जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement