scorecardresearch
 

Patna transporter shot dead: बिहार में सुशासन की उड़ीं धज्जियां, ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या

Patna transporter shot dead in Hajipur बिहार की राजधानी पटना के ट्रांसपोर्टर दीनानाथ राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनका शव हाजीपुर सर्किट हाउस के ठीक सामने से बरामद हुआ.

Advertisement
X
मृतक (फाइल फोटो- रोहित कुमार सिंह)
मृतक (फाइल फोटो- रोहित कुमार सिंह)

बिहार में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने नीतीश सरकार के सुशासन की धज्जियां उड़ाई और पटना के एक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. पटना के ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसाय करने वाले ट्रांसपोर्टर दीनानाथ राय का शव  NH-19 पर हाजीपुर सर्किट हाउस के ठीक सामने से बरामद हुआ. उनको 2 गोलियां मारी गई थीं. वहीं, हत्या के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अस्पताल में परिजनों की चीख-पुकार सुनकर लोगों का जमावड़ा लग गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्टर दीनानाथ अपने घर वैशाली जिले के गोरौल सोन्धो से मंगलवार देर शाम पटना ऑफिस के लिए निकले थे, लेकिन देर रात उनका शव NH-19 पर हाजीपुर सर्किट हाउस के सामने मिला. उधर मामले की पड़ताल करने के बाद पुलिस ने दावा किया कि दीनानाथ की हत्या कहीं और की गई और फिर शव को हाजीपुर सर्किट हाउस के सामने फेंका गया.

Advertisement

SHO अभय कुमार के मुताबिक दीनानाथ राय ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते थे. वो मंगलवार को अपने घर गोरौल सोन्धो से पटना के लिए निकले थे. उनका शव हाजीपुर सर्किट हाउस के सामने से बरामद हुआ, लेकिन वंहा पर खून नहीं मिला है. इससे ऐसा लगता है कि दीनानाथ की हत्या कहीं और की गई और शव को बाद में वहां लाकर डाल दिया गया. मृतक के परिजन मुन्ना कुमार का कहना है कि दीनानाथ को दो गोली मारी गई. वो पटना में ट्रांसपोर्टर का काम करते थे.

इससे पहले पटना के मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुंजन खेमका की हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है, उन पर उनकी फैक्ट्री के बाहर ही हमला किया गया था. बेखौफ बदमाशों ने उनको तीन गोली मारी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. बदमाशों ने गुंजन खेमका के ड्राइवर को भी गोली मारी थी. गुंजन खेमका बिहार प्रदेश के बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक भी थे.

Advertisement
Advertisement