scorecardresearch
 

16 अगस्‍त, 2011: अन्‍ना के आंदोलन के पहले दिन का अपडेट

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
अन्‍ना हजारे
अन्‍ना हजारे

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
01.35AM: अन्ना से मुलाकात नहीं हो सकी, वापस लौटे श्री श्री रविशंकर.
01.05AM: अन्ना से मिलने तिहाड़ पहुंचे श्री श्री रविशंकर.
12.05AM: अन्ना के आराम के लिए तिहाड़ में दिया गया कमरा.
11.35PM: जेपी पार्क जाने पर अड़े अन्ना के तिहाड़ में ही रहने की संभावना.
11.25PM: सरकार को अन्ना की शर्तें मंजूर नहीं.
10.40PM: रिहा होने के बाद मनीष सिसौदिया जेल के बाहर धरने पर बैठे.
10.35PM: मनीष सिसौदिया ने जेल से बाहर आकर कहा, जेपी पार्क में बैठने के लिए बिना शर्त लिखित अनुमति मिलने पर ही तिहाड़ से बाहर आयेंगे अन्ना हजारे.
10.30PM: जेपी पार्क में बैठने के लिए बिना शर्त लिखित अनुमति मिलने पर तिहाड़ से बाहर आयेंगे अन्ना.
10.25PM: तिहाड़ जेल पहुंचे स्वामी अग्निवेश.
10.20PM: मनीष सिसौदिया जेल से रिहा, अन्ना पर सस्पेंस बरकरार.
10.05PM: डीजी दफ्तर में बैठे अन्ना हजारे ने कहा, पहले मेरी शर्तें माने सरकार.
09.45PM: अन्ना का जेल से रिहा होने से इंकार, बिना शर्त रिहाई की मांग की.
09.15PM: अन्ना हजारे 9.30 बजे तक होंगे तिहाड़ जेल से रिहा.
09.01PM: अन्ना हजारे को रिहाई के बाद दिल्ली से बाहर ले जाया जाएगा.
08.44PM: अन्‍ना की गिरफ्तारी को लेकर राहुल ने पीएम से मुलाकात की.
08.40PM: अन्‍ना की टीम अब कोई शर्त नहीं मानेंगे: किरण बेदी का बयान
08.30PM: अन्‍ना रिहा होने के बाद जेपी पार्क जा सकते हैं: सूत्र
08.15PM: अन्ना हजारे आज रात 9:15  तक रिहा हो जाएंगे: तिहाड़ डीजी
08.03PM: अन्ना का रिलीज वारंट जारी, रिहा होंगे अन्ना हजारे.
07.15PM: अन्ना हजारे के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने भी तिहाड़ में खाने से इंकार किया.
07.10PM: अन्ना हजारे ने रात का खाना खाने से इंकार किया.
07.00PM: अन्ना के समर्थन में इंडिया गेट पर कैंडिल मार्च निकाली गई. 3-4 हजार समर्थकों की भीड़ उमड़ी.
LIVE आजतक देखें
06.49PM: अन्ना हजारे के सहयोगी शांति भूषण को छोड़ा गया.
06.23PM: किरण बेदी को हिरासत से रिहा किया गया.
06.20PM: अन्ना हजारे को मेडिकल चेकअप के लिए बुधवार को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया जा सकता है.
06.13PM: यूपीए की सरकार ब्रिटिश शासकों से भी खराब: राम जेठमलानी
06.00PM: तिहाड़ के डीजी ने कहा, अन्ना को कलमाड़ी के साथ नहीं रखा गया.
05.41PM: अन्ना हजारे की गिरफ्तारी पर मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया.
05.38PM: मावलंकर हॉल में कपिल सिब्बल को काला झंडा दिखाया गया.
05.35PM: तिहाड़ जेल में अन्ना हजारे की मेडिकल जांच की गई.
05.22PM: रालेगण सिद्धी से 960 अन्ना समर्थक गिरफ्तार.
देखें कैसे अन्ना हजारे गिरफ्तार किये गए
05.10PM: अन्ना की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की दुविधा, कहीं जेल जाने से बढ़ ना जाए आंदोलन.
04.25PM: जस्टिस सच्चर हिरासत में लिए गए, तिलक नगर थाने में ले जाए गए.
03.45PM: तिहाड़ जेल भेजे गए अन्‍ना हजारे, 7 दिनों की न्‍यायिक हिरासत
03.30PM: अन्‍ना हजारे को 7 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया.
03.28PM: दिल्‍ली में डीसीपी (वेस्‍ट) के दफ्तर में हैं अन्‍ना हजारे.
03.24PM: सुबह जेपी पार्क जाने पर अड़े थे अन्‍ना हजारे: पुलिस कमिश्‍नर
03.21PM: राजौरी गार्डन में अन्‍ना हजारे की मेडिकल जांच पूरी.
03.17PM: राउरकेला में 600 कैदी भूख हड़ताल में शामिल हुए.
03.15PM: अन्‍ना के मसले पर दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस.
03.09PM: मुंबई के आजाद मैदान में भारी भीड़, जेल भरो आंदोलन जारी.
03.07PM: दिल्‍ली हाईकोर्ट के वकील भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शामिल.
03.05PM: जमानत नहीं कराई, तो तिहाड़ भेजे जाएंगे अन्‍ना हजारे.
02.45PM: लोकपाल बिल पर टीम अन्‍ना से बातचीत चाहती है सरकार: चिदंबरम
02.24PM: अन्‍ना हजारे के मसले पर विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू.
02.04PM: पी चिदंबरम ने कहा, अन्‍ना हजारे फिलहाल कहां हैं पता नहीं. चिदंबरम ने कहा कि इस बारे में दिल्‍ली पुलिस बताएगी.
01.41PM: विरोध करना संवैधानिक अधिकार, पर कुछ शर्तें भी हैं: कपिल सिब्‍बल
01.35PM: कानून तोड़ने की इजाजत किसी को नहीं: चिदंबरम
01.28PM: ग्रेटर नोएडा के भट्टा-परसौल में अन्‍ना के समर्थन में प्रदर्शन.
01.24PM: अन्‍ना की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर कुठाराघात है: नीतीश कुमार
01.18PM: पटना में गायक मनोज तिवारी धरने पर बैठे.
01.13PM: राजौरी गार्डन स्थित डीसीपी दफ्तर ले जाए गए अन्‍ना हजारे.
01.12PM: दिल्‍ली के राजौरी गार्डन में अन्‍ना हजारे की मेडिकल जांच.
01.08PM: किसी अज्ञात जगह पर अन्‍ना हजारे की मेडिकल जांच.
12.57PM: एटा में भी अन्‍ना हजारे के समर्थन में वकीलों की हड़ताल.
12.51PM: नोएडा के सेक्‍टर-21 में अन्‍ना समर्थकों ने बनाई मानव-श्रृंखला.
पढ़ें: अन्‍ना की गिरफ्तारी पर श्‍वेता से चैट
12.49PM: अन्‍ना हजारे वह शख्‍स है, जो मेरे लिए दिन-रात लड़ रहा है: पूरब कोहली
12.46PM: दिल्‍ली के जेपी पार्क में अन्‍ना के 50 समर्थक गिरफ्तार.
12.40PM: आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की हत्‍या, जांच जारी.
12.32PM:भोपाल में अन्‍ना समर्थक शेहला मसूद की गोली मारकर हत्‍या.
12.24PM: शिरडी में अन्‍ना हजारे के समर्थन में प्रदर्शन, जाम लगाया.
12.20PM: इलाहाबाद और लखनऊ में वकीलों का विरोध-प्रदर्शन.
12.17PM: बवाना भेजे जा रहे हैं अन्‍ना हजारे के समर्थक.
12.15PM: हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों से खचाखच भरा दिल्‍ली का छत्रसाल स्‍टेडियम.
11.55AM: स्‍वामी अग्निवेश ने कहा, सरकार से बातचीत का प्रस्‍ताव नहीं.
11.46AM: सुषमा स्‍वराज ने कहा, सरकार इमरजेंसी की राह पर है.
11.42AM: स्‍वामी अग्निवेश ने कहा, इतिहास का सबसे काला दिन.

पढ़ें: अन्‍ना ने कहा, लोकपाल तो बनकर रहेगा

11.41AM: अहमदनगर-पुणे हाइवे पर अन्‍ना के समर्थकों ने लगाया जाम.
11.35AM: अन्‍ना के मसले पर हंगामा, लोकसभा 12 बजे तक स्‍थगित.
11.31AM: मयूर विहार में धारा-144 नहीं थी: प्रशांत भूषण
11.28AM: प्रशांत भूषण ने कहा, बुधवार शाम को करेंगे संसद तक मार्च.
11.27AM: मुलायम सिंह यादव के कहा, अन्‍ना को फौरन रिहा करे सरकार.
11.25AM: अन्‍ना की गिरफ्तारी पर बयान देंगे पी. चिदंबरम.

अन्‍ना के आंदोलन पर विशेष कवरेज

11.17AM: कोर्ट में पेशी से पहले अन्‍ना हजारे की मेडिकल जांच होगी
11.12AM: पेशी के लिए कोर्ट ले जाए जा रहे अन्‍ना हजारे.
11.05AM: सिविल लाइंस से अज्ञात जगह ले जाए गए अन्‍ना हजारे.
10.02AM: बंबई उच्‍च न्‍यायालय ने दी थी हसन अली को जमानत.
11.01AM: हसन अली की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक.
10.59AM: अन्‍ना की गिरफ्तारी पर एनडीए ने पीएम से मांगी सफाई
10.55AM: लालकृष्‍ण आडवाणी ने कहा, देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं.

Advertisement

पढ़ें: दिल्‍ली पुलिस ने अन्‍ना हजारे को हिरासत में लिया

10.50AM: कानून तोड़ने पर की गई अन्‍ना हजारे की गिरफ्तारी: अंबिका सोनी
10.44AM: कानून-व्‍यवस्‍था बनाए रखना पुलिस का काम: अंबिका सोनी
10.42AM: पुलिस पर किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं: अंबिका सोनी
10.37AM: झांसी-ग्‍वालियर रोड पर अन्‍ना के समर्थन में जाम.
10.31AM: अन्‍ना हजारे के समर्थन में चेन्‍नई में बेमियादी अनशन.
10.27AM: आईपीसी की धारा 107, 51 के तहत अन्‍ना हजारे की गिरफ्तारी.
10.25AM: हिरासत के बाद अन्‍ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी गिरफ्तार.
10.17AM: दिल्‍ली में 300 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए.
10.11AM: आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने किया भूख हड़ताल का फैसला.
10.04AM: गृह मंत्रालय ने दिल्‍ली पुलिस से अन्‍ना की हिरासत पर रिपोर्ट मांगी.
10.01AM: अन्‍ना के आंदोलन को लेकर सीसीपीए की बैठक शुरू
09.58AM: सरकार का आदेश न मानने पर अन्‍ना की हिरासत: गृह सचिव
09.56AM: अन्‍ना हजारे एक व्‍यक्ति नहीं, बल्कि आंदोलन हैं: वरुण गांधी
09.55AM: यह सरकार की वजह से मचाई गई तबाही है: चेतन भगत
09.52AM: अन्‍ना के समर्थन में दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के छात्र सड़कों पर उतरे.
09.48AM: गृह सचिव का बयान, अन्‍ना हजारे के कानून तोड़ने की आशंका थी.
09.44AM: आरएसएस के राम माधव ने कहा, यह सरकार का फासिस्‍टवादी कदम.
09.42AM: बीजेपी ने कहा पुलिस की कार्रवाई शर्मनाक, सरकार आवाज को दबा रही है.
09.40AM: अन्‍ना से केंद्र अनुशासन की उम्‍मीद करती है, वहीं गुजरात के अनुशासनहीन अफसरों को शह देती है: नरेंद्र मोदी.
09.37AM: इलाहाबाद-लखनऊ हाइवे जाम, अन्‍ना के समर्थन में उतरे छात्र.
09.35AM: किरण बेदी ने कहा, हमें नहीं मालूम कि कहां ले जाया जा रहा है.
09.31AM: अन्‍ना हजारे की अपील, करोड़ों लोग आंदोलन से जुड़ें.
09.30AM: दिल्‍ली में कई स्‍थानों पर अन्‍ना के समर्थन में प्रदर्शन.
09.26AM: अन्‍ना, केजरीवाल के बाद प्रशांत भूषण भी हिरासत में लिए गए.
09.24AM: प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे गृहमंत्री पी. चिदंबरम.
09.22AM: अन्‍ना की हिरासत के खिलाफ इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में प्रदर्शन.
09.21AM: देश में अघोषित इमरजेंसी जैसा माहौल: किरण बेदी
09.19AM: किरण बेदी बस से उतरने को तैयार नहीं हैं.
09.17AM: धारा-65 के तहत अन्‍ना हजारे को हिरासत में लिया गया.
09.15AM: अन्‍ना हजारे व उनके साथियों से हो रही है पूछताछ.
09.11AM: अन्‍ना की हिरासत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील संभव.
09.09AM: बाबा रामदेव ने कहा, संविधान का गला घोंटा गया.
09.07AM: प्रधानमंत्री ने सीसीपीए की बैठक बुलाई.
09.06AM: अन्‍ना की अपील, राष्‍ट्रीय संपत्ति को किसी तरह का नुकसान न हो.
09.04AM: अन्‍ना की अपील, आंदोलन में किसी तरह की हिंसा न हो.
09.02AM: हिरासत के बाद अन्‍ना हजारे की सीडी जारी की गई.
08.53AM: किरण बेदी को छत्रसाल स्‍टेडियम से हटाया गया.
08.43AM: किरण बेदी को हिरासत में छत्रसाल स्‍टेडियम ले जाया गया.
08.41AM: अन्‍ना हजारे हिरासत में सिविल लाइन्‍स पहुंचे.
08.40AM: चिरंजीवी और चंद्रबाबू नायडू ने दिया अन्‍ना हजारे को समर्थन.
08.40AM: अन्‍ना को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ रालेगण सिद्धि में प्रदर्शन.
08.25AM: ऑफिसर्स मेस ले जाए जा रहे हैं अन्‍ना हजारे.
08.20AM: ऑफिसर्स मेस ले जाए गए अरिवंद केजरीवाल, सिविल लाइंस में है ऑफिसर्स मेस.
08.18AM: क्‍वींस मेरी स्‍कूल पहुंचे अन्‍ना हजारे, पुलिस को रोक रहे हैं समर्थक. | अन्‍ना हजारे की LIVE तस्‍वीरें
08.14AM: अलग-अलग जगहों पर ले जाए गए अन्‍ना हजारे, अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी.
08.08AM: दिल्‍ली: राजघाट पर किरण बेदी को हिरासत में लिया गया. | LIVE TV
08.06AM: अन्‍ना हजारे को सिविल लाइन्‍स ले जा सकती है पुलिस.
08.02AM: प्रशांत भूषण ने अन्‍ना की हिरासत को असंवैधानिक करार दिया.
08.01AM: दिल्‍ली के गीत कॉलोनी फ्लाईओवर पहुंची अन्‍ना हजार की गाड़ी.
07.53AM:हिरासत में अन्‍ना व अरविंद केजरीवाल एक ही गाड़ी में मौजूद.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.50AM: अन्‍ना हजारे हिरासत में, उनकी गाड़ी के सामने आए हजारों समर्थक. 
07.40AM: अन्‍ना हजारे व अरविंद केजरीवाल को दिल्‍ली पुलिस ने हिरासत में लिया.
07.39AM: अन्‍ना हजारे मयूर विहार में हिरासत में लिए गए.
07.15AM : दिल्‍ली: मयूर विहार में 200 पुलिसकर्मी तैनात, अन्‍ना की गिरफ्तारी संभव

Advertisement
Advertisement