अन्ना हज़ारे को एहतियातन हिरासत में लिये जाने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने आज केंद्रीय गृह सचिव और दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी करते हुए पुलिस कार्रवाई के बारे में दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है.
आयोग ने मानवाधिकार कार्यकर्ता अनिरूद्धसूदन चक्रवर्ती की शिकायत पर यह नोटिस जारी किया. कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि हज़ारे और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के दौरान संवैधानिक अधिकारों और मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ है.
एनएचआरसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘आयोग को हज़ारे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के बारे में एक शिकायत मिली. शिकायत में दावा किया कि हज़ारे और उनके समर्थक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी.’ प्रवक्ता के अनुसार, ‘एनएचआरसी ने केंद्रीय गृह सचिव आर के. सिंह और दिल्ली पुलिस आयुक्त बी. के. गुप्ता को हज़ारे तथा अन्य के खिलाफ हुई कार्रवाई के बारे में दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.’